भारतीय स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी. (फाइल फोटो)
- आडवाणी ने ब्राजील के विक्टर सरकिस को 4-0 से हराया
- पंकज ने राउंड रोबिन के सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की
- आडवाणी ने सरकिस के खिलाफ 138 का फ्रेम बनाया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दोहा:
भारत के शीर्ष बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के नॉकआउट दौर में पहुंच गए हैं. आडवाणी ने ब्राजील के विक्टर सरकिस को 4-0 से हराकर राउंड रोबिन के सभी मुकाबलों में जीत के साथ नॉकआउट दौर में जगह बनाई.
शानदार प्रदर्शन करने वाले आडवाणी को नॉकआउट में पहुंचे 64 खिलाड़ियों में शीर्ष वरीयता मिली है. आडवाणी ने सरकिस के खिलाफ 138 का फ्रेम बनाया, जोकि इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ है.
यह भी पढ़ें : पंकज आडवाणी ने जीता 17वां विश्व खिताब, फाइनल में माइक रसेल को दी शिकस्त
इस जीत के बाद 17 बार के विश्व चैंपियन आडवाणी ने कहा, 'मैं अभी भी बिलियर्ड्स से स्नूकर की तरफ जा रहा हूं. इसके लिए दो दिन काफी नहीं होते हैं, लेकिन 138 का फ्रेम बनाने और नॉकआउट में पहले स्थान पर रहने से पता चलता है कि मैं कुछ अच्छा कर रहा हूं.'
शानदार प्रदर्शन करने वाले आडवाणी को नॉकआउट में पहुंचे 64 खिलाड़ियों में शीर्ष वरीयता मिली है. आडवाणी ने सरकिस के खिलाफ 138 का फ्रेम बनाया, जोकि इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ है.
यह भी पढ़ें : पंकज आडवाणी ने जीता 17वां विश्व खिताब, फाइनल में माइक रसेल को दी शिकस्त
इस जीत के बाद 17 बार के विश्व चैंपियन आडवाणी ने कहा, 'मैं अभी भी बिलियर्ड्स से स्नूकर की तरफ जा रहा हूं. इसके लिए दो दिन काफी नहीं होते हैं, लेकिन 138 का फ्रेम बनाने और नॉकआउट में पहले स्थान पर रहने से पता चलता है कि मैं कुछ अच्छा कर रहा हूं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं