विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2017

फुटबॉल विश्व कप प्लेऑफ मुकाबला : स्वीडन ने इटली को हराया, नेगल ने विश्वकप का टिकट कटाया

स्वीडन ने फुटबॉल विश्व कप प्लेऑफ मुकाबले के पहले चरण में चार बार की चैम्पियन इटली को 1-0 से हराकर विश्वकप में क्वालीफाई करने की उनकी राह मुश्किल कर दी.

फुटबॉल विश्व कप प्लेऑफ मुकाबला : स्वीडन ने इटली को हराया, नेगल ने विश्वकप का टिकट कटाया
प्रतीकात्मक फोटो
  • फुटबॉल विश्व कप प्लेऑफ मुकाबले में स्वीडन ने इटली को हराया
  • स्वीडन ने चैम्पियन इटली को 1-0 से हराया
  • इस हार ने इटली की विश्वकप में क्वालीफाई करने की राह कर दी मुश्किल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
स्टाकहोम: स्वीडन ने फुटबॉल विश्व कप प्लेऑफ मुकाबले के पहले चरण में चार बार की चैम्पियन इटली को 1-0 से हराकर विश्वकप में क्वालीफाई करने की उनकी राह मुश्किल कर दी. वहीं, पोलोकवाने में हुए एक अन्य मुकाबले में सेनेगल ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्वकप के लिये क्वालीफाई कर लिया. स्वीडन के लिये स्थापन्न खिलाड़ी जैकब योहानसन ने 61वें मिनट में गोल किया. अगले साल होने वाले विश्वकप में क्वालीफाई करने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिये इटली को अब दूसरे चरण के घरेलू मुकाबले में स्वीडन को हराना होगा.

यह भी पढ़ें:  फुटबॉल: मैच के दौरान समलैंगिकता पर नारेबाजी, ब्राजील फुटबॉल परिसंघ पर दो साल में 5वीं बार जुर्माना

इटली अगर विश्वकप के लिये क्वालीफाई करने में नाकाम रहती है तो 60 साल में ऐसा दूसरी बार होगा. इससे पहले 1958 में इटली विश्वकप में क्वालीफाई करने में असफल रही थी. वहीं, जोहानिसबर्ग के पोलोकवाने में खेले गये मुकाबले में सेनेगल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेलने वाले दियाफ्रा साखू और सादियो माने के शानदार खेल के दम पर दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराकर विश्वकप में जगह पक्की की. सेनेगल के लिये माने के पास पर साखू ने पहला गोल किया, जबकि दक्षिण अफ्रीका के आत्मघाती गोल में भी दोनों का हाथ था, यह गोल थामसांक्वा एमखिजे ने किया.

यह भी पढ़ें: भारत ने एएफसी अंडर-19 मैच में तुर्कमेनिस्तान को 3-0 से हराया

इस जीत से सेनेगल ने ग्रुप डी में पांच अंक की निर्णायक बढ़त बना ली, उसने इससे पहले सिर्फ एक बार 2002 में विश्वकप के लिये क्वालीफाई किया था. होंडुरास के सान पेड्रो सुला में खेले गये एक अन्य मुकाबले में होंडुरास ने ऑस्ट्रेलिया से गोल रहित ड्रॉ खेला. एशिया-कॉनकैफ प्लेआफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के टामी जूरिस दोनों हाफ में गोल करने के मौकों को चूक गये. हालांकि, इस ड्रॉ से ऑस्ट्रेलिया क्वालीफाई करने के करीब पहुंच गया है.

VIDEO: फीफा में भारतीय कंपनी का योगदान
दोनों टीमों के बीच बुधवार को दूसरे दौर का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com