सानिया मिर्जा पर बुक की लॉन्चिंग के अवसर पर किंग खान...
- सानिया मिर्जा की ऑटोबायोग्राफी का नाम 'ऐस अगेंस्ट ऑड्स' है
- किंग खान ने कहा सानिया पर बनी फिल्म बहुत प्रेरक और लाजवाब होगी
- महिला टेनिस डबल्स में नंबर वन है सानिया-मार्टिना हिंगिस की जोड़ी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद:
सुपरस्टार शाहरुख खान ने बुधवार को टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा की ऑटोबायोग्राफी 'एस अगेंस्ट ऑड्स' लॉन्च की। इस इवेंट में कई शानदार पल दिखे। जहां सानिया ने अपने हाथों से किंग खान को केक खिलाया, वहीं शाहरुख ने सानिया पर फिल्म बनाए जाने की संभावना पर भी विचार रखे। इतना ही नहीं किंग खान ने उनकी फिल्म में एक खास भूमिका निभाने की इच्छा जताई और इसके लिए सानिया से इजाजत मांगने को कहा।
सानिया पर फिल्म बनाना चाहता हूं
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान का मानना है कि टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पर बनने वाली कोई भी फिल्म प्रेरक होगी और वह चाहेंगे कि इस तरह की फिल्म का निर्माण वह करें।
प्रेरक और लाजवाब होगी फिल्म
सानिया मिर्जा पर फिल्म के बारे में किंग खान ने कहा, ‘‘जब भी सानिया पर फिल्म बनेगी, मुझे लगता है कि वह बहुत प्रेरक और लाजवाब होगी।’’ हल्के-फुल्के अंदाज में शाहरुख ने कहा, ‘‘और.. मैं नहीं जानता.. आप उन्हीं से पूछें कि क्या वह मुझे उनके प्रेमी की भूमिका अदा करने की इजाजत देंगी, लेकिन, निश्चित तौर पर मैं इस फिल्म का निर्माण करूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब भी किसी महिला खिलाड़ी या पुरुष खिलाड़ी पर फिल्में बनती हैं तो हम देशभक्ति से ओतप्रोत हो जाते हैं, चाहे वह दुनिया के किसी भी हिस्से में क्यों ना बनाई जाएं। जब भी यह किसी भारतीय खिलाड़ी की बात होती है तो आप अपने देश के लिए गर्व महसूस करते हैं।’’
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सानिया के विशेष अनुरोध पर शाहरुख हैदराबाद पहुंचे थे (फोटो : PTI)
महिलाओं को आगे बढ़ाएंगे, तो मिलेंगी और सानिया
शाहरुख ने इस अवसर पर लड़कियों के सानिया से प्रेरित होने और उनको हर फील्ड में बढ़ावा दिए जाने पर चर्चा करते हुए पत्रकारों से कहा, ‘‘सही में मुझे लगता है कि हम अपनी लड़कियों के प्रति जितना अधिक प्यार दिखाएंगे, अपनी महिलाओं के प्रति जितना प्यार और सम्मान दिखाएंगे, हमें सानिया जैसी कई विश्वस्तरीय उपलब्धियां देखने को मिलेंगी। इस दुनिया में महिलाओं की तुलना में किसी ने भी बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं की है।’’
कार्यक्रम के बाद सानिया ने ट्ववीट करके शाहरुख को शुक्रिया कहा, तो किंग खान भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने सानिया को शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद दिया।
किंग खान ने जवाब दिया-
सानिया ने की किंग खान की तारीफ
कार्यक्रम में सानिया ने भी किंग खान की जमकर तारीफ की थी, ‘‘मैंने केवल इतना किया कि उनसे (शाहरुख) से कहा कि क्या आप मेरी जिंदगी के अहम हिस्से का विमोचन कर सकते हो। मैंने केवल इतना कहा कि वह यहां आ गए।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘ईश्वर की कृपा से मेरा करियर लंबा रहा। कोर्ट के अंदर और बाहर मनोरंजक करियर रहा। मुझे खुशी है कि मैं इसे पेश करने में सफल रही।’’
सानिया पर फिल्म बनाना चाहता हूं
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान का मानना है कि टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पर बनने वाली कोई भी फिल्म प्रेरक होगी और वह चाहेंगे कि इस तरह की फिल्म का निर्माण वह करें।
प्रेरक और लाजवाब होगी फिल्म
सानिया मिर्जा पर फिल्म के बारे में किंग खान ने कहा, ‘‘जब भी सानिया पर फिल्म बनेगी, मुझे लगता है कि वह बहुत प्रेरक और लाजवाब होगी।’’ हल्के-फुल्के अंदाज में शाहरुख ने कहा, ‘‘और.. मैं नहीं जानता.. आप उन्हीं से पूछें कि क्या वह मुझे उनके प्रेमी की भूमिका अदा करने की इजाजत देंगी, लेकिन, निश्चित तौर पर मैं इस फिल्म का निर्माण करूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब भी किसी महिला खिलाड़ी या पुरुष खिलाड़ी पर फिल्में बनती हैं तो हम देशभक्ति से ओतप्रोत हो जाते हैं, चाहे वह दुनिया के किसी भी हिस्से में क्यों ना बनाई जाएं। जब भी यह किसी भारतीय खिलाड़ी की बात होती है तो आप अपने देश के लिए गर्व महसूस करते हैं।’’

महिलाओं को आगे बढ़ाएंगे, तो मिलेंगी और सानिया
शाहरुख ने इस अवसर पर लड़कियों के सानिया से प्रेरित होने और उनको हर फील्ड में बढ़ावा दिए जाने पर चर्चा करते हुए पत्रकारों से कहा, ‘‘सही में मुझे लगता है कि हम अपनी लड़कियों के प्रति जितना अधिक प्यार दिखाएंगे, अपनी महिलाओं के प्रति जितना प्यार और सम्मान दिखाएंगे, हमें सानिया जैसी कई विश्वस्तरीय उपलब्धियां देखने को मिलेंगी। इस दुनिया में महिलाओं की तुलना में किसी ने भी बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं की है।’’
कार्यक्रम के बाद सानिया ने ट्ववीट करके शाहरुख को शुक्रिया कहा, तो किंग खान भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने सानिया को शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद दिया।
Thank you @iamsrk for being a part of such a special day for me nd my fmlynd for being the friend u are.luv always pic.twitter.com/nVUs6LJRYR
— Sania Mirza (@MirzaSania) July 13, 2016
किंग खान ने जवाब दिया-
The pleasure was mine. Thank u for the pakoras and samosas too. Long since I ate food like that!! https://t.co/uLNPgxkCKV
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 13, 2016
सानिया ने की किंग खान की तारीफ
कार्यक्रम में सानिया ने भी किंग खान की जमकर तारीफ की थी, ‘‘मैंने केवल इतना किया कि उनसे (शाहरुख) से कहा कि क्या आप मेरी जिंदगी के अहम हिस्से का विमोचन कर सकते हो। मैंने केवल इतना कहा कि वह यहां आ गए।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘ईश्वर की कृपा से मेरा करियर लंबा रहा। कोर्ट के अंदर और बाहर मनोरंजक करियर रहा। मुझे खुशी है कि मैं इसे पेश करने में सफल रही।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सानिया मिर्जा, शाहरुख खान, सानिया मिर्जा की ऑटोबायोग्राफी, ऐस अगेंस्ट ऑड्स, Sania Mirza, Shah Rukh Khan, Sania Mirza Autobiography, Ace Against Odds