विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2014

अमेरिकी ओपन जीतने के बाद फैशन जगत की भी महारानी बनी सेरेना

अमेरिकी ओपन जीतने के बाद फैशन जगत की भी महारानी बनी सेरेना
न्यूयॉर्क:

अमेरिकी ओपन के जरिये अपना 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली सेरेना विलियम्स न्यूयॉर्क फैशन वीक में भी धूम मचा रही हैं और उन्हें देखने के लिए वोग पत्रिका की संपादक अन्ना विंटूर भी यहां पहुंची हैं ।

सेरेना ने इसके बारे में कहा, यह काफी बड़ी बात है। आखिर वह अन्ना विंटूर है, फैशन की महारानी। उम्मीद है कि उन्हें यह पसंद आएगा। सेरेना ने अपना सेरेना विलियम्स सिगनेचर स्टेटमेंट कलेक्शन एचएसएन नेटवर्क के लिए लॉन्च किया।

इसमें मिनी ड्रेसेस, लंबी स्लीवलेस स्वेटशर्ट, पेंट, जैकेट वगैरह शामिल हैं। वीनस भी फैशन वीक के दौरान नजर आई। सेरेना ने कहा कि वह जरूरत पड़ने पर अपनी बड़ी बहन की सलाह लेती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी ओपन, सेरेना विलियम्स, न्यूयॉर्क फैशन वीक, टेनिस, Serena Williams, US Open, Tennis, New York Fashion Week
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com