
सायना नेहवाल ने की शादी
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल अपने साथी बैडमिंटन खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप से शादी के बंधन में बंध गई हैं. पूर्व वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी सायना और कश्यप ने कोर्ट में घरवालों की मौजूदगी में शादी की. सायना ने कश्यप के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर फ़ैन्स के साथ शेयर करते हुए लिखा कि बेस्ट मैच ऑफ़ माई लाइफ़...और हैशटैग just married भी लिखा. दोनों ने 16 दिसंबर को कुछ ख़ास दोस्तों के लिए पार्टी भी रखी है. सायना के पिता हरवीर सिंह ने कहा, ‘‘साइना ने अदालत के नियमों के तहत सुबह 11.30 बजे शादी की.'' यह शादी साइना के साइबराबाद के रायदुर्गम स्थित घर ओरियोन विला में संपन्न हुई.
यह भी पढ़ें: दीपिका-रणवीर का एक और वीडियो VIRAL, देखें कैसे तैयार हुए उनके वेडिंग आउटफिट्स
उन्होंने बताया, ‘‘शादी में साइना और कश्यप के परिवार के रिश्तेदारों सहित लगभग 40 मेहमानों ने शिरकत की.'' हरवीर सिंह ने कहा, ‘‘यह काफी सादा समारोह था और 16 दिसंबर को रिसेप्शन होगा.'' मेहमानों में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हा भी मौजूद थे. साइना ने शादी की घोषणा करते हुऐ कश्यप के साथ ट्विटर पर फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘‘मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी जोड़ी (बेस्ट मैच ऑफ माई लाइफ). अभी शादी हुई.''
Best match of my life..#justmarriedpic.twitter.com/cCNJwqcjI5
— Saina Nehwal (@NSaina) December 14, 2018
इस तस्वीर में साइना ने कम मेकअप किया हुआ था और उन्होंने हल्के नीले रंग का लंहगा और आभूषण पहने थे. वहीं कश्यप गुलाबी रंग के कुर्ते और सफेद पजामा पहने थे. साइना और कश्यप की मुलाकात पुलेला गोपीचंद अकादमी में हुई थी. साइना ने अक्टूबर में शादी के बारे में बताया था. (इनपुट भाषा से)