अभिनव बिंद्रा (फाइल फोटो)
- सचिन ने कहा, सिंधु तुमने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता
- आनंद ने ट्वीट किया, सिंधु इस रजत पदक का आनंद लो
- विजेंदर बोले,, सिंधु तुमने रजत के साथ अरबों लोगों के दिल जीते
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली.:
भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, अभिनव बिंद्रा और विश्वनाथन आनंद ने पीवी सिंधु के रियो ओलंपिक की बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी कैरोलिना मारिन के खिलाफ किये गये शानदार प्रदर्शन की तारीफ की. बिंद्रा ने सिंधु को अपने संदेश के जरिये कहा कि वह खुद का पदक चूकने से इतने दुखी नहीं थे जितने कि वह आज हूं.
महान शतंरज खिलाड़ी आनंद ने ट्वीट किया, ‘पीवी सिंधु बहुत बढ़िया. बहुत छोटा सा अंतर विजेता और फाइनल में पहुंचने वाले को अलग करता है. तुम पर गर्व है. इस रजत पदक का आनंद लो. तुम इसकी हकदार थी.’ भारत के एकमात्र टेनिस पदकधारी लिएंडर पेस ने कहा कि इस हैदराबादी लड़की को अपनी उपलब्धि पर गर्व करना चाहिए. उन्होंने लिखा, ‘पीवी सिंधु तुम्हें खुद पर गर्व करना चाहिए, पूरे भारत को तुम पर गर्व है. जिस तरह से तुम खेली, तुम सही मायने में योद्धा हो. बधाई.’
क्यू स्पोर्ट में कई बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी ने ट्वीट किया, ‘पीवी सिंधु तुम्हारे सामने सिर झुकाते हैं. तुमने विश्व चैम्पियन को कड़ी चुनौती दी. तुमने हम सभी का दिल जीत लिया. ’भारत के सुपरस्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने लिखा, ‘रजत पदक के अलावा पीवी सिंधु तुमने अरबों लोगों के दिल जीते हैं और लाखों लोगों की बैडमिंटन में दिलचस्पी जगा दी. मेरा नमन आपको. ’
कई युगल ग्रैंडस्लैम चैम्पियन महेश भूपति ने लिखा, ‘तुम मेरी हीरो हो पीवी सिंधु. बेहतरीन जज्बा.’भारतीय हाकी टीम के कप्तान पीआर श्रीजेश ने इस रजत को स्वर्ण के बराबर करार देते हुए हुए लिखा, ‘यह रजत हमारे लिये स्वर्ण के बराबर है. पीवी सिंधु तुम सच्ची योद्धा हो.’ ओलंपियन और विश्व चैम्पियनशिप के पदकधारी शिव थापा ने लिखा, ‘रियो 2016 में रजत पदक जीतने के लिये पीवी सिंधु बधाई.’
उधर, बालीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी इस शटलर के प्रदर्शन के प्रदर्शन से काफी खुश थे, उन्होंने लिखा, ‘पीवी सिंधु तुमने शानदार प्रदर्शन किया. पूरे भारत को तुम पर गर्व है. इस गर्व का क्षण हमें प्रदान करने के लिये शुक्रिया.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी निशानेबाज ने ट्वीट किया, ‘मुझे लगता है कि मैं पिछले एक हफ्ते पहले के बजाय आज ज्यादा दुखी हूं. पीवी सिंधु बहुत अच्छा खेली, तुम मेरे लिये प्रेरणा हो.’तेंदुलकर ने सभी भारतीय एथलीटों के लिये प्रेरणादायी संदेश लिखे हैं, उन्होंने लिखा, ‘भारत की सबसे युवा व्यक्तिगत पदकधारी पीवी सिंधु बढ़िया खेली. तुमने अपने शानदार प्रदर्शन से हम सभी का दिल जीत लिया. ’Well played India's youngest individual @Olympics medal winner @Pvsindhu1. You have won our hearts with the splendid performance. #Rio2016
— sachin tendulkar (@sachin_rt) August 19, 2016
I think I'm more heartbroken today than I was a week ago ! Well played @Pvsindhu1 you are an inspiration to me !
— Abhinav Bindra (@Abhinav_Bindra) August 19, 2016
महान शतंरज खिलाड़ी आनंद ने ट्वीट किया, ‘पीवी सिंधु बहुत बढ़िया. बहुत छोटा सा अंतर विजेता और फाइनल में पहुंचने वाले को अलग करता है. तुम पर गर्व है. इस रजत पदक का आनंद लो. तुम इसकी हकदार थी.’ भारत के एकमात्र टेनिस पदकधारी लिएंडर पेस ने कहा कि इस हैदराबादी लड़की को अपनी उपलब्धि पर गर्व करना चाहिए. उन्होंने लिखा, ‘पीवी सिंधु तुम्हें खुद पर गर्व करना चाहिए, पूरे भारत को तुम पर गर्व है. जिस तरह से तुम खेली, तुम सही मायने में योद्धा हो. बधाई.’
क्यू स्पोर्ट में कई बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी ने ट्वीट किया, ‘पीवी सिंधु तुम्हारे सामने सिर झुकाते हैं. तुमने विश्व चैम्पियन को कड़ी चुनौती दी. तुमने हम सभी का दिल जीत लिया. ’भारत के सुपरस्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने लिखा, ‘रजत पदक के अलावा पीवी सिंधु तुमने अरबों लोगों के दिल जीते हैं और लाखों लोगों की बैडमिंटन में दिलचस्पी जगा दी. मेरा नमन आपको. ’
कई युगल ग्रैंडस्लैम चैम्पियन महेश भूपति ने लिखा, ‘तुम मेरी हीरो हो पीवी सिंधु. बेहतरीन जज्बा.’भारतीय हाकी टीम के कप्तान पीआर श्रीजेश ने इस रजत को स्वर्ण के बराबर करार देते हुए हुए लिखा, ‘यह रजत हमारे लिये स्वर्ण के बराबर है. पीवी सिंधु तुम सच्ची योद्धा हो.’ ओलंपियन और विश्व चैम्पियनशिप के पदकधारी शिव थापा ने लिखा, ‘रियो 2016 में रजत पदक जीतने के लिये पीवी सिंधु बधाई.’
उधर, बालीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी इस शटलर के प्रदर्शन के प्रदर्शन से काफी खुश थे, उन्होंने लिखा, ‘पीवी सिंधु तुमने शानदार प्रदर्शन किया. पूरे भारत को तुम पर गर्व है. इस गर्व का क्षण हमें प्रदान करने के लिये शुक्रिया.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रियो ओलिंपिक, रियो ओलिंपिक 2016, पीवी सिंधु, सचिन तेंदुलकर, अभिनव बिंद्रा, विश्वनाथन आनंद, अमिताभ बच्चन, लिएंडर पेस, ट्वीट, Rio Olympics, Rio Olympics 2016, PV Sindhu, Sachin Tendulkar, Abhinav Bindra, Anand, Amitabh Bachchan, Leander Paes, Tweet