विंबलडन सेमीफाइनल्स में पहुंचने के बाद जीत की खुशी मनाते रॉजर फेडरर
नई दिल्ली:
वर्ल्ड नंबर दो खिलाड़ी रॉजर फ़ेडरर विंबलडन के सेमीफ़ाइनल में पहुंच गए हैं। फ़ेडरर ने फ़्रांस के गाइल्स सिमोन को 6-3, 7-5, 6-2 से हराकर वह 10वीं बार विंबलडन के सेमीफ़ाइनल में पहुंचे।
13वें रैंकिंग के खिलाड़ी सिमोन ने फ़ेडरर को टक्कर देने की कोशिश की और एक बार उनका सर्विस ब्रेक करने में सफल रहे। इस टूर्नामेंट में वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। बारिश की वजह से मैच दो बार रोका गया, लेकिन इससे फ़ेडरर के प्रदर्शन पर कोई फ़र्क नहीं पड़ा।
33 साल के फ़ेडरर का विंबलडन के सेमीफ़ाइनल में 9-0 का रिकॉर्ड है और उनकी नज़र यहां 26वें ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल पर है। स्विस खिलाड़ी फ़ेडरर को विंबलडन के फ़ाइनल में सिर्फ़ दो बार हार का सामना करना पड़ा है। 2008 में रफायल नडाल और 2014 में नोवाक जोकोविच ने उन्हें हराया था।
वैसे सबसे ज़्यादा 17 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके फ़ेडरर की नज़र अपने आठवें विंबलडन ख़िताब पर है। अगर वो ऐसा कर पाते हैं, तो आठ बार विंबलडन जीतने वाले वह पहले खिलाड़ी बनेंगे।
शुक्रवार को सेमीफ़ाइनल में फ़ेडरर का सामना ब्रिटेन के एंडी मर्रे से होगा। मर्रे ने 56वें रैंकिंग के खिलाड़ी वासेक पोस्पिसिल को 6-4, 7-5, 6-4 से हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुंच गे हैं। जीत के बाद मर्रे ने कहा, 'मैंने अच्छा टेनिस खेला, लेकिन बारिश की वजह से रफ़्तार बनाने में मुझे मुश्किल हुई, लेकिन मैं जीत से ख़ुश हूं।'
13वें रैंकिंग के खिलाड़ी सिमोन ने फ़ेडरर को टक्कर देने की कोशिश की और एक बार उनका सर्विस ब्रेक करने में सफल रहे। इस टूर्नामेंट में वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। बारिश की वजह से मैच दो बार रोका गया, लेकिन इससे फ़ेडरर के प्रदर्शन पर कोई फ़र्क नहीं पड़ा।
33 साल के फ़ेडरर का विंबलडन के सेमीफ़ाइनल में 9-0 का रिकॉर्ड है और उनकी नज़र यहां 26वें ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल पर है। स्विस खिलाड़ी फ़ेडरर को विंबलडन के फ़ाइनल में सिर्फ़ दो बार हार का सामना करना पड़ा है। 2008 में रफायल नडाल और 2014 में नोवाक जोकोविच ने उन्हें हराया था।
वैसे सबसे ज़्यादा 17 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके फ़ेडरर की नज़र अपने आठवें विंबलडन ख़िताब पर है। अगर वो ऐसा कर पाते हैं, तो आठ बार विंबलडन जीतने वाले वह पहले खिलाड़ी बनेंगे।
शुक्रवार को सेमीफ़ाइनल में फ़ेडरर का सामना ब्रिटेन के एंडी मर्रे से होगा। मर्रे ने 56वें रैंकिंग के खिलाड़ी वासेक पोस्पिसिल को 6-4, 7-5, 6-4 से हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुंच गे हैं। जीत के बाद मर्रे ने कहा, 'मैंने अच्छा टेनिस खेला, लेकिन बारिश की वजह से रफ़्तार बनाने में मुझे मुश्किल हुई, लेकिन मैं जीत से ख़ुश हूं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टेनिस, रॉजर फ़ेडरर, विंबलडन, विंबलडन सेमीफाइनल, गाइल्स सिमोन, Tennis, Roger Federer, Wimbledon Semifinal