विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2017

बीएफआई के सहयोग से पेशेवर बनने की योजना बना रहा हूं : बॉक्सर विकास कृष्ण

बीएफआई के सहयोग से पेशेवर बनने की योजना बना रहा हूं : बॉक्सर विकास कृष्ण
विकास कृष्ण ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदकधारी और दो बार के ओलिंपियन मुक्केबाज विकास कृष्ण ने खुलासा किया कि वह इस साल के अंत तक पेशेवर बनने की योजना बना रहे हैं और चाहते हैं कि राष्ट्रीय महासंघ उन्हें एमेच्योर मुक्केबाजी के लिये भी मंजूरी दे. विकास पिछले दो महीने से ज्यादा समय से न्यू जर्सी में ट्रेनिंग कर रहे हैं. विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व कांस्य पदकधारी मुक्केबाज ने कहा कि उनकी निगाहें पेशेवर बनने पर लगी हैं.

विकास ने कहा, ‘‘मैं इस साल के अंत में और अगले साल के शुरू होने तक पेशेवर बनने की योजना बना रहा हूं. मैं भारतीय मुक्केबाजी महासंघ :बीएफआई: का सहयोग चाहता हूं. अगर बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह इस कदम से सहमत हैं तो मैं इसे गंभीरता से विचार करूंगा. अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने पहले ही एमेच्योर और पेशेवर के बीच विभाजन समाप्त कर दिया है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश के लिये एमेच्योर स्पर्धाओं में भाग लेना चाहता हूं और इसलिये मैं राष्ट्रीय महासंघ के पेशेवर बनने को मंजूरी देने का इंतजार करूंगा. नया महासंघ मुक्केबाजी के लिये अच्छा काम कर रहा है और यह मेरे लिये मनोबल बढ़ाने वाला होगा अगर महासंघ मेरे फैसले में मेरे साथ होता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विकास कृष्ण, बॉक्सिंग, प्रोफेशनल बॉक्सिंग, Vikas Krishan, Boxing, Professional Boxing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com