पंकज अाडवाणी ने क्वार्टर फाइनल में यूएई के मोहम्मद अल जोकर को हराया (फाइल फोटो)
दोहा:
शीर्ष भारतीय क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने आज यहां एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का कर लिया. आडवाणी ने 4-1, 4-1 और 4-0 से जीत दर्ज कर अंतिम 32 और अंतिम 16 चरण में प्रवेश किया और वह चैम्पियनशिप के शीर्ष आठ में एकमात्र भारतीय हैं.
16 बार के वर्ल्ड चैम्पियन शानदार लय में था और उसने संयुक्त अरब अमीरात के शीर्ष स्नूकर खिलाड़ी मोहम्मद अल जोकर को क्वार्टरफाइनल में 5-1 से हराकर भारत के लिये प्रतियोगिता का एकमात्र मेडल पक्का किया.
उन्होंने इस महीने के शुरू में एशियाई बिलियर्डस चैम्पियनशिप का गोल्ड मेडल जीता था और वह एशियाई प्रतियोगिता में ऐतिहासिक दो पदक जीतने की ओर बढ़ रहे हैं. आडवाणी ने पिछले साल एशियाई 6-रेड स्नूकर चैम्पियनशिप जीती थी और सिर्फ यही खिताब (15-रेड एशियाई स्नूकर) ही उनकी कैबिनेट में मौजूद ट्रॉफियों में शामिल नहीं है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
16 बार के वर्ल्ड चैम्पियन शानदार लय में था और उसने संयुक्त अरब अमीरात के शीर्ष स्नूकर खिलाड़ी मोहम्मद अल जोकर को क्वार्टरफाइनल में 5-1 से हराकर भारत के लिये प्रतियोगिता का एकमात्र मेडल पक्का किया.
उन्होंने इस महीने के शुरू में एशियाई बिलियर्डस चैम्पियनशिप का गोल्ड मेडल जीता था और वह एशियाई प्रतियोगिता में ऐतिहासिक दो पदक जीतने की ओर बढ़ रहे हैं. आडवाणी ने पिछले साल एशियाई 6-रेड स्नूकर चैम्पियनशिप जीती थी और सिर्फ यही खिताब (15-रेड एशियाई स्नूकर) ही उनकी कैबिनेट में मौजूद ट्रॉफियों में शामिल नहीं है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं