भारतीय मुक्केबाजी संस्था में करीब डेढ़ साल से चल रहे गतिरोध को खत्म करते हुए उद्योगपति संदीप जजोदिया की अध्यक्षता वाली नई संस्था को गुरुवार को मुंबई में विश्व संस्था एआईबीए के दो पर्यवक्षेकों की मौजूदगी में हुए चुनावों में गुप्त मतदान के जरिये चार साल के कार्यकाल के लिए चुना गया।
एआईबीए के भारत स्थित पर्यवेक्षक किशन नर्सी ने कहा कि जजोदिया छत्तीसढ़ मुक्केबाजी संघ का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, उन्हें चुनावों में निर्विरोध बॉक्सिंग इंडिया का अध्यक्ष चुना गया जिसमें 33 इकाईयों ने हिस्सा लिया। महाराष्ट्र के जय कोहली को त्रिकोणीय मुकाबले में महासचिव चुना गया जिसमें उन्हें सर्वाधिक संख्या में मत (32) मिले। एआईबीए की कानूनी प्रबंधक सिलोधना गॉय के साथ एआईबीए के पर्यवेक्षक नर्सी ने कहा कि कोषाध्यक्ष के रूप में असम के हेमंत कुमार कलिता को चुना गया, जिन्होंने 41 मत हासिल कर दो अन्य प्रतिद्वंद्वियों को हराया। सिलोधना गॉय चुनावों के लिए स्विट्जरलैंड के लुसाने से यहां आई हैं।
नर्सी ने नतीजों की घोषणा की क्योंकि निर्वाचन अधिकारी न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डीके देशमुख को जल्द ही जाना पड़ा।
दस उपाध्यक्ष और सात सदस्यीय कार्यकारी परिषद के चुने जाने की घोषणा भी की गई। नर्सी ने हालांकि कहा कि जहां तक भारतीय मुक्केबाजों के अगले हफ्ते दक्षिण कोरिया में शुरू होने वाले एशियाई खेलों में भागीदारी का संबंध है, तो अभी कुछ चीजें स्पष्ट करनी होंगी।
उन्होंने कहा, '13 मुक्केबाजों के नाम एशियाई खेलों की आयोजन समिति को भेजे जा चुके हैं। वे पटियाला और दिल्ली में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनकी भागीदारी की मौजूदा हालत स्पष्ट नहीं है।' नर्सी ने कहा, 'एक प्रक्रिया अपनाई गई है और इसके नतीजे एआईबीए की कार्यकारी परिषद को (मंजूरी के लिए) भेजे जाएंगे। लेकिन अभी समय है क्योंकि मुक्केबाजी स्पर्धायें 23 सितंबर के बाद ही शुरू होंगी।'
नर्सी आईओए द्वारा मुक्केबाजी मामलों के लिए गठित तदर्थ समिति का हिस्सा थे। उन्होंने एआईबीए द्वारा आज के चुनावों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने के बाद अपने पद से हटने का फैसला किया था।
नर्सी ने कहा, 'आईओए को सूचित किया गया था कि दो पर्यवेक्षक, मैं और सिलोधना, चुनावों में एआईबीए के पर्यवेक्षक होंगे। उन्हें अपना पर्यवेक्षक भेजने के लिए कहा गया था। लेकिन कोई भी नहीं आया। आपको उनसे इसका कारण पूछना होगा।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं