विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2012

मुम्बई मैराथन-2012 : केन्या और इथोपिया के धावकों का रहा दबदबा

मुम्बई में आयोजित की गई स्टैंडर्ड चार्टर्ड मुम्बई मैराथन-2012 के नौवें संस्करण में पुरुष और महिला वर्ग में केन्या और इथोपियाई धावकों का दबदबा रहा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: मुम्बई में रविवार को आयोजित की गई स्टैंडर्ड चार्टर्ड मुम्बई मैराथन-2012 के नौवें संस्करण में पुरुष और महिला वर्ग में केन्या और इथोपियाई धावकों का दबदबा रहा।

पुरुषों की फुल मैराथन (42 किलोमीटर) वर्ग में केन्या के लाबान मोईबेन जबकि महिला वर्ग में इथोपिया की नेटसानेट अबेयो चैम्पियन रहे। अबेयो का यह तीसरा मैराथन खिताब है।

पुरुषों में दूसरे स्थान पर इथोपिया के राजी असेफा और तीसरे स्थान पर केन्या के जॉन कयुई रहे।

भारत के लिए अच्छी खबर यह रही उसके लम्बी दूरी के धावक राम सिंह यादव इस मैराथन के माध्यम से लंदन ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे। भारत की ओर से लंदन ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले यादव पहले एथलीट हैं।

यादव ने कहा, "मैं खुश जरूर हूं लेकिन मैं चाहता हूं कि मैं इससे भी बेहतर प्रदर्शन करूं।"

उल्लेखनीय है कि इस मैराथन में 39,000 लोगों ने हिस्सा लिया जिनमें बॉलीवुड स्टार, उद्योगपति, वरिष्ठ नागरिक, युवा और विकलांग बच्चों ने शामिल थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mumbai Marathon, मुंबई मैराथन-2012, Kenya, केन्या, Ethiopia Dominates The Show
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com