मर्सिडीज के ड्राइवर लुइस हैमिल्टन. (फाइल फोटो)
- हैमिल्टन ने करियर में 72वीं बार पोल पोजिशन हासिल की
- दूसरे स्थान पर रहे फेरारी के सेबेस्टियन वेटल
- वाल्टेरी बोटास तीसरे और डेनियल रिकियार्डो चौथे स्थान पर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ऑस्टिन (टेक्सस):
मर्सिडीज के ब्रिटिश ड्राइवर लुइस हैमिल्टन ने अमेरिकन ग्रां प्री में पोल पोजिशन हासिल कर ली है. हैमिल्टन ने फेरारी के सेबेस्टियन वेटल को पीछे छोड़ते हुए पोल पोजिशन हासिल किया. अपने करियर में अब तक हैमिल्टन ने 72वीं बार किसी रेस में पोल पोजिशन हासिल की है.
यह भी पढ़ें : फॉर्मूला-1: जापान के सुजुका सर्किट पर भी हैमिल्टन का जलवा, फोर्स इंडिया को दोहरा अंक
हैमिल्टन की टीम के साथी खिलाड़ी वाल्टेरी बोटास ने तीसरा और रेडबुल के रेसर डेनियल रिकियार्डो ने चौथा स्थान हासिल किया. पोल पोजिशन हासिल करने के बाद हैमिल्टन ने कहा, टीम ने शानदार काम किया है. इस ट्रैक पर रेस कर पाना मुश्किल था और काफी हवा चल रही थी.
VIDEO: रफ्तार : F1 ट्रैक पर ट्रक रेसिंग का मज़ा
हैमिल्टन ने कहा, हालांकि, मुझे यह ट्रैक बहुत पसंद है और इसमें ड्राइविंग करना शानदार लगता है. क्वालिफाइंग के लिए तापमान बिल्कुल सही था. मुख्य रेस बहुत ही मुश्किल और अच्छी होने वाली है. मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं.
यह भी पढ़ें : फॉर्मूला-1: जापान के सुजुका सर्किट पर भी हैमिल्टन का जलवा, फोर्स इंडिया को दोहरा अंक
हैमिल्टन की टीम के साथी खिलाड़ी वाल्टेरी बोटास ने तीसरा और रेडबुल के रेसर डेनियल रिकियार्डो ने चौथा स्थान हासिल किया. पोल पोजिशन हासिल करने के बाद हैमिल्टन ने कहा, टीम ने शानदार काम किया है. इस ट्रैक पर रेस कर पाना मुश्किल था और काफी हवा चल रही थी.
VIDEO: रफ्तार : F1 ट्रैक पर ट्रक रेसिंग का मज़ा
हैमिल्टन ने कहा, हालांकि, मुझे यह ट्रैक बहुत पसंद है और इसमें ड्राइविंग करना शानदार लगता है. क्वालिफाइंग के लिए तापमान बिल्कुल सही था. मुख्य रेस बहुत ही मुश्किल और अच्छी होने वाली है. मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं