विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2016

फीनिक्स ओपन गोल्‍फ में अनिर्बान लाहिड़ी ने बनाया टॉप-33 खिलाड़ियों में स्‍थान

फीनिक्स ओपन गोल्‍फ में अनिर्बान लाहिड़ी ने बनाया टॉप-33 खिलाड़ियों में स्‍थान
अर्निबान लाहिड़ी (फाइल फोटो)
स्कॉट्सडेल (अमेरिका): भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए यहां वेस्ट मैनेजमेंट फीनिक्स ओपन के अंतिम राउंड में दो अंडर 69 का कार्ड बनाया जिससे वह शीर्ष 33 खिलाड़ियों में शामिल रहे।  लाहिड़ी पीजीए टूर में तीन हफ्तों में दूसरी बार शीर्ष 35 में शामिल रहे।

पहले राउंड में पांच अंडर 66 का शानदार कार्ड खेलने वाले लाहिड़ी ने पीजीए टूर टूर्नामेंट में पहली बार पहले राउंड में बढ़त साझा की थी, लेकिन इसके बाद वह इसे कायम नहीं रख सके। लाहिड़ी के प्रेसिडेंट्स कप साथी जापान के हिडेकी मातसुयामा ने चार होल के प्ले आफ के बाद रिकी फाउलर पर शानदार जीत दर्ज की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गाेल्‍फ, फिनिक्स ओपन, Anirban Lahiri, Phoenix Open, Golfer, अनिर्बान लाहिड़ी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com