अनिर्बान लाहिड़ी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
भारत के अनिर्बान लाहिड़ी ने वर्ल्ड गोल्फ रैंकिंग में टॉप 50 गोल्फ़र में वापसी कर ली है। ये हफ़्ता अनिर्बान के लिए काफ़ी अच्छा रहा है, इसी हफ़्ते में उन्होंने यूरोपीय टूर रेस टू दुबई की सूची में टॉप 10 में पहुंचने में सफल हुए हैं।
ओमेगा यूरोपीय मास्टर्स में लाहिड़ी ने 7.68 अंक हासिल किए और पांचवें स्थान पर रहने के बाद लाहिड़ी ने तीन हफ़्ते बाद टॉप 50 गोल्फ़रों में वापसी की है। इसके बाद अनिर्बान लाहिड़ी के प्रेज़िडेंट्स कप सूची में भी टॉप 10 खिलाड़ी में लौटने की भी संभावना है।
बेंगलुरु के गोल्फ़र अनिर्बान, अगर सितंबर तक इसे बरक़रार रखने में सफल रहते हैं, तो उन्हें इंटरनेशनल टीम में अपने-आप जगह मिल जाएगी। ऐसा होता है तो वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे।
पिछले हफ़्ते ब्रिटिश ओपन के बाद उनकी रैंकिंग में 11 स्थान का उछाल हुआ था। 28 साल के लाहिड़ी, इस साल मलेशियन ओपन और हीरो इंडियन ओपन जीत चुके हैं।
ओमेगा यूरोपीय मास्टर्स में लाहिड़ी ने 7.68 अंक हासिल किए और पांचवें स्थान पर रहने के बाद लाहिड़ी ने तीन हफ़्ते बाद टॉप 50 गोल्फ़रों में वापसी की है। इसके बाद अनिर्बान लाहिड़ी के प्रेज़िडेंट्स कप सूची में भी टॉप 10 खिलाड़ी में लौटने की भी संभावना है।
बेंगलुरु के गोल्फ़र अनिर्बान, अगर सितंबर तक इसे बरक़रार रखने में सफल रहते हैं, तो उन्हें इंटरनेशनल टीम में अपने-आप जगह मिल जाएगी। ऐसा होता है तो वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे।
पिछले हफ़्ते ब्रिटिश ओपन के बाद उनकी रैंकिंग में 11 स्थान का उछाल हुआ था। 28 साल के लाहिड़ी, इस साल मलेशियन ओपन और हीरो इंडियन ओपन जीत चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, अनिर्बान लाहिड़ी, वर्ल्ड गोल्फ रैंकिंग, टॉप 50, India, Anirban Lahiri, World Golf Rankings, Top 50