प्रतीकात्मक फोटो
- घाना ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश
- नाइजर को मात देकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची घाना
- डी.वाई. पाटील स्टेडियम में खेला गया मैच
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
घाना की अंडर-17 टीम ने बुधवार को फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के अंतिम-16 दौर के मैच में नाइजर को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. बुधवार को डी.वाई. पाटील स्टेडियम में खेले गए इस मैच में घाना ने नाइजर को 2-0 से मात दी.
यह भी पढें: फीफा अंडर-17 विश्व कप: ब्राजील ने होंडुरास को 3-0 से हराया, क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से होगी भिड़ंत
घाना के लिए हालांकि, इस मैच में जीत हासिल करना आसान नहीं रहा. नाइजर अपने अच्छे डिफेंस के दम पर कड़ी प्रतिद्वंद्विता दे रहा था. कप्तान एरिक अयीह ने पहले हाफ में मिले अतिरिक्त समय (49वें मिनट) में गोल कर घाना को बढ़त दी.
VIDEO: फीफा में भारतीय कंपनी का योगदान
इसके बाद भी दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखा गया. खेल की समाप्ति के अंतिम मिनट में रिचर्ड डांसो (90वें मिनट) ने गोल कर घाना को नाइजर पर 2-0 से जीत दिलाई. घाना का सामना अब क्वार्टर फाइनल में माली की टीम से होगा.
यह भी पढें: फीफा अंडर-17 विश्व कप: ब्राजील ने होंडुरास को 3-0 से हराया, क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से होगी भिड़ंत
घाना के लिए हालांकि, इस मैच में जीत हासिल करना आसान नहीं रहा. नाइजर अपने अच्छे डिफेंस के दम पर कड़ी प्रतिद्वंद्विता दे रहा था. कप्तान एरिक अयीह ने पहले हाफ में मिले अतिरिक्त समय (49वें मिनट) में गोल कर घाना को बढ़त दी.
VIDEO: फीफा में भारतीय कंपनी का योगदान
इसके बाद भी दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखा गया. खेल की समाप्ति के अंतिम मिनट में रिचर्ड डांसो (90वें मिनट) ने गोल कर घाना को नाइजर पर 2-0 से जीत दिलाई. घाना का सामना अब क्वार्टर फाइनल में माली की टीम से होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं