विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2012

वर्ल्ड एथलीट पुरस्कार की दौड़ में बोल्ट, रूडिशा और मेरिट

वर्ल्ड एथलीट पुरस्कार की दौड़ में बोल्ट, रूडिशा और मेरिट
जमैका के स्टार स्प्रिंटर उसैन बोल्ट, केन्या के डेविड रूडिशा और अमेरिका के बाधा दौड़ एथलीट एरीज मेरिट वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मोनाको: जमैका के स्टार स्प्रिंटर उसैन बोल्ट, केन्या के डेविड रूडिशा और अमेरिका के बाधा दौड़ एथलीट एरीज मेरिट वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं।

तीन बार इस पुरस्कार को हासिल कर चुके बोल्ट इस बार भी इसके प्रबल दावेदार हैं। लंदन ओलिम्पिक में बोल्ट ने 100 मीटर, 200 मीटर और 4गुणा 100 मीटर रिले स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

23 वर्षीय रूडिशा ने इसके पहले इस पुरस्कार को 2010 में हासिल किया था। लंदन ओलिम्पिक में 800 मीटर दौड़ स्पर्धा का विश्व रिकॉर्ड जीतने के बाद उन्हें इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।

मेरिट ने लंदन ओलिम्पिक में 110 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा अपने नाम करने वाले मेरिट के नाम वर्तमान में इस स्पर्धा का विश्व रिकॉर्ड है।

द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशंस ने सोमवार को वर्ष के 10 शीर्ष एथलीटों में से इन तीन खिलाड़ियों को इस पुरस्कार के लिए नामित किया है। विजेता की घोषणा बार्सिलोना में 24 नवम्बर को की जाएगी। महिला एथलीटों की सूची भी जल्द घोषित की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उसैन बोल्ट, डेविड रूडिशा, एरीज मेरिट, वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर, World Athelete Of The Year Award, Usain Bolt, David Rudisha, Aries Merit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com