पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया ने कहा कि वह कल जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ होने वाले विदाई मैच में पूरे 90 मिनट खेलना चाहते हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया ने कहा कि वह कल जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ होने वाले विदाई मैच में पूरे 90 मिनट खेलना चाहते हैं।
भूटिया ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि बायर्न म्यूनिख जैसी टीम के खिलाफ पूरे 90 मिनट तक मैदान पर रहूं। मैं अभी चोट से उबरा हूं और उम्मीद कर रहा हूं कि ऐसा ही हो । लेकिन यह मैच के दौरान ही तय हो पायेगा।’ बायर्न म्यूनिख के कोच जुप हेनकेक्स और कप्तान फिलिप लाम ने इस मैच को अगले हफ्ते शुरू होने वाली बुंदेसलीगा लीग के दूसरे चरण के लिये काफी अहम बताया। बायर्न ने अपनी प्रमुख टीम इस मैच में उतारने का फैसला किया है जो दोहा में एक सप्ताह अ5यास शिविर में भाग लेने के बाद आई है। बायर्न ने 22 बार बुंडेस्लिगा और चार बार युएफा खिताब जीता है।
हेनकेक्स ने कहा, ‘हम यहां एक गंभीर मैच खेलने आये हैं, जिसमें हम पूरी टीम उतारेंगे। हमारी टीम यूरोप की शीर्ष पांच टीमों में शामिल है। हम कल के मैच में यह दिखा देंगे।’ नेहरू स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मैच में फिलीप लाम, अर्येन रोबेन, बास्टियन श्वेंसटाइगर, थामस मूलर और मारियो गोमेज जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारे नजर आयेंगे।
भूटिया ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि बायर्न म्यूनिख जैसी टीम के खिलाफ पूरे 90 मिनट तक मैदान पर रहूं। मैं अभी चोट से उबरा हूं और उम्मीद कर रहा हूं कि ऐसा ही हो । लेकिन यह मैच के दौरान ही तय हो पायेगा।’ बायर्न म्यूनिख के कोच जुप हेनकेक्स और कप्तान फिलिप लाम ने इस मैच को अगले हफ्ते शुरू होने वाली बुंदेसलीगा लीग के दूसरे चरण के लिये काफी अहम बताया। बायर्न ने अपनी प्रमुख टीम इस मैच में उतारने का फैसला किया है जो दोहा में एक सप्ताह अ5यास शिविर में भाग लेने के बाद आई है। बायर्न ने 22 बार बुंडेस्लिगा और चार बार युएफा खिताब जीता है।
हेनकेक्स ने कहा, ‘हम यहां एक गंभीर मैच खेलने आये हैं, जिसमें हम पूरी टीम उतारेंगे। हमारी टीम यूरोप की शीर्ष पांच टीमों में शामिल है। हम कल के मैच में यह दिखा देंगे।’ नेहरू स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मैच में फिलीप लाम, अर्येन रोबेन, बास्टियन श्वेंसटाइगर, थामस मूलर और मारियो गोमेज जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारे नजर आयेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं