विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2016

बैंकाक वर्ल्ड कप : रियो से पहले जीतू राय ने लगाया सटीक निशाना

बैंकाक वर्ल्ड कप : रियो से पहले जीतू राय ने लगाया सटीक निशाना
जीतूू राय (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बैंकाक वर्ल्ड कप में जीतू राय ने स्वर्ण पदक पर निशाना लगातार भारतीय शूटिंग फैन्स की उम्मीदों को और मजबूत कर दिया है। फैन्स और जानकार जीतू को रियो ओलिंपिक्स का मजबूत दावेदार मानते हैं। वर्ल्ड कप, एशियाई खेल और कॉमनवेल्थ खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाले जीतू राय ने 50 मीटर फ़्री पिस्टल प्रतियोगिता में 191.3 का स्कोर करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

लक्ष्य रियो ओलिंपिक्स का स्वर्ण पदक
अपने प्रायोजक ओलिंपिक गोल्ड क्वेस्ट (OGQ ) को दिए गए इंटरव्यू में जीतू राय ने कहा," यह 2016 का पहला वर्ल्ड कप है और मैं स्वर्ण पदक जीत के साथ शुरुआत कर बेहद खुश हूं। लेकिन मेरा असली लक्ष्य रियो ओलिंपिक्स का स्वर्ण पदक जीतना है।"

चीन के पैंग वेई को किया परास्त
बैंकाक वर्ल्ड कप के क्वालिफिकेशन राउंड में जीतू ने 562 के स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर क्वालिफाई किया, लेकिन फाइनल में 2008 के बीजिंग ओलिंपिक के चैंम्पियन पैंग वेई को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। चीन के वेई ने 186.5 का स्कोर किया और दूसरे नंबर पर रहे जबकि जीतू ने  191.3 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया।

ताकतवर खिलाड़ियों के बीच शानदार प्रदर्शन
जीतू का वर्ल्ड कप में यह कुल पांचवा और दूसरा स्वर्ण पदक है। OGQ के सीईओ और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान वीरेन रसकिन्हा कहते हैं "जीतू ने बहुत ताकतवर खिलाड़ियों के बीच शानदार प्रदर्शन किया है। इससे उनका हौसला जरूर बढ़ेगा।"  

इसी प्रतियोगिता में पिस्टल शूटर प्रकाश नान्जप्पा ने 549 का स्कोर किया और 17वें नंबर पर रहे। जीतू अब दूसरी स्पर्धाओं में अपना निशाना लगाएंगे। जबकि गगन नारंग और चैन सिंह जैसे खिलाड़ियों से राइफल की प्रतियोगिताओं के पदकों पर उम्मीद रहेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
खेल, शूटिंग, बैंकाक वर्ल्ड कप, जीतू राय, स्वर्ण पदक जीता, रियो ओलंपिक 2016, Shooting, Shooter Jitu Rai, Bankok World Cup, Gold Medal, Winner, Rio Olympic
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com