बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की बांसगांव लोकसभा सीट (Bansgaon Lok Sabha Election Results 2019) से BJP के युवा नेता कमलेश पासवान सांसद हैं. 2014 में हुए चुनाव में इन्हें 4,17,959 वोट मिले थे. वहीं 2,28,443 वोटों के साथ BSP के सदल प्रसाद दूसरे स्थान पर रहे.
बांसगांव उत्तर प्रदेश के उत्तरी भूभाग का एक क्षेत्र है, और एक आरक्षित सीट है. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की कुल पांच सीटें आती हैं, जिनमे चौरीचौरा, बांसगांव, चिल्लूपार, रुद्रपुर और बरहज शामिल हैं.
2011 के जनगणना के मुताबिक यहां की कुल आबादी 4.5 लाख है. यहां का राजनैतिक इतिहास देखें, तो 1957-1962 में यहां कांग्रेस के महादेव प्रसाद सांसद रहे थे, लेकिन 1967 में हुए चुनाव में समायुक्त सोशलिस्ट पार्टी के मोह्लू प्रसाद ने जीत का परचम लहराया. 1971 में कांग्रेस के राम सूरत प्रसाद ने मोह्लू प्रसाद को पराजित किया, इसके बाद कांग्रेस के महाबीर प्रसाद ने हैट्रिक मारी और 1980, 1984, 1989 में जीत दर्ज की. 1991 में BJP के राजनारायण पासी ने इस सीट से खाता खोला. इस सीट से 1996 में SP की सुभावती पासवान ने पहली और आखिरी बार जीत दर्ज़ की थी. इस सीट से BJP ने पांच और कांग्रेस ने सात बार जीत दर्ज की है.
Advertisement
Advertisement