वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'राज्यों के कर्ज लेने की क्षमता को 3 से 5 फीसदी बढ़ाया गया है. राज्य 2020-21 में 6.41 लाख करोड़ रुपये 3 फीसदी राज्य के जीडीपी के हिसाब से कर्ज उठा सकते थे. अभी तक राज्यों ने केवल 14 फीसदी ही अपनी क्षमता का कर्ज उठाया है, 86 फीसदी नहीं उठाया है, लेकिन कोरोना के मद्देनजर सरकार ने राज्यों को 2020-21 में राज्यों के जीडीपी का 5 फीसदी कर्ज राज्य ले सकते हैं ये केवल एक साल के लिए है. इससे राज्यों को अतिरिक्त 4.28 लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त रकम मौजूद होगी.'











Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...