UP Elections 2017: राहुल गांधी-अखिलेश यादव की वाराणसी में होने वाली साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द

UP Elections 2017: राहुल गांधी-अखिलेश यादव की वाराणसी में होने वाली साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द

यूपी के सीएम अखिलेश यादव के साथ राहुल गांधी...

वाराणसी:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सोमवार को वाराणसी में होने वाली साझा प्रेस-कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव ने इस कार्यक्रम के लिए समय नहीं होने की बात कही थी और प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आ पाने की बात कही थी. उधर, कांग्रेस का कहना है कि चूंकि राहुल गांधी को 3-4 कार्यक्रम में जाना है, साथ ही पूर्वांचल में अखिलेश यादव को 7 रैलियां करनी है, ऐसे में समय की कमी के चलते यह कार्यक्रम टालना पड़ा.

अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश के मड़ियाहूं, मछलीशहर, मल्हनी, बदलापुर, शाहगंज, जफराबाद और केराकत इलाकों में जनसभाओं को संबोधित करना है. उल्लेखनीय है कि संवाददाता सम्मेलन के लिए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला भी वाराणसी पहुंच गए थे.

बता दें कि सूबे में 8 मार्च को अंतिम चरण का मतदान होना है जिसमें 40 सीटों के लिए लोग अपने प्रतिनिधि चुनेंगे. आखिरी चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत लगा रहे हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com