Story created by Arti Mishra
 आम के छिलकों का चेहरे पर ऐसे करें यूज, मिलेगा मेकअप वाला ग्लो
             Image Credit: Unsplash
   स्वादिष्ट होने के साथ-साथ आम सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. खाने के अलावा इसे चेहरे पर भी ग्लो के लिए लगाया जा सकता है. 
              Image Credit: Unsplash
  आम के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा भरपूर होती है. जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान को कम करने में मदद करते हैं. 
             
 Image Credit: Unsplash
  स्किन केयर रूटीन में आम के छिलकों का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है. चलिए इन तरीकों के बारे में जानते हैं.
             Image Credit: Unsplash
  टैनिंग से त्वचा काली पड़ गई है तो आम के छिलके का फेसपैक बना सकते हैं. इसके लिए आम के छिलकों को पीस लें और उसमें एक चम्मच दही मिक्स करें.
             
 Image Credit: Unsplash
  ध्यान रखें कि इसका पेस्ट गाढ़ा होना चाहिए. अब इस फेसपैक को रोजाना 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं.
             
 Image Credit: Unsplash
  करीब 10 दिन तक इस फेसपैक को चेहरे पर लगाने से टैनिंग की समस्या दूर हो सकती है और चेहरा पर निखार आ सकता है. 
             
 Image Credit: Unsplash
  दूसरे तरीके से भी आम के छिलके से फेसपैक बनाया जा सकता है. इसके लिए आम के छिलके पर शहद डाल दें. अब इसे चेहरे पर रब करें और फिर 5 मिनट तक के लिए छोड़ दें.
             
 Image Credit: Unsplash
  जब यह सूख जाए तो साफ पानी से चेहरा धो लें. यह रूटीन नहाने से पहले फॉलो करना चाहिए. एक हफ्ते तक रोजाना ये करने से जल्द असर दिखने लगेगा. 
             
 Image Credit: Unsplash
  तीसरा तरीका है आम के छिलकों को फ्रिज में कुछ देर के लिए रख दें. एक घंटे बाद इन्हीं छिलकों से चेहरे की मसाज करें. सूखने पर धो दें. इससे मुंहासों की समस्या से राहत मिल सकती है.
             और देखें
  खाने की ये चीजें बनाती हैं लिवर को बीमार
  गर्मी में ककड़ी खाने के फायदे
  किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची
  विटामिन बी12 की कमी दूर करते हैं ये 7 Veg Foods
        Click Here