हींग का पानी पीने के जबरदस्त फायदे

Story created by Renu Chouhan

01/03/2025

अभी तक आपने हींग को सिर्फ सब्जियों के तड़के के रूप में इस्तेमाल किया होगा.

Image Credit:  Unsplash

लेकिन अब से इस हींग के पानी का सेवन रोज़ाना करना शुरू कर दें, और वो क्यों? चलिए बताते हैं.

Image Credit:  Unsplash

1. पेट का दर्द गायब - ज्यादातर बीमारियों की जड़ पेट ही है, और हींग का पानी आपके की सेहत को जबरदस्त रखता है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

2. पाचन करे बेहतर - अगर आपका खाना न पचता हो तो ये पानी आपके डायजेशन को एकदम बढ़िया कर देगा.

3. सूजन करे कम - हींग में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर में सूजन को कम करने में मदद करती है.

Image Credit:  Unsplash

4. वजन घटाने में सहायक - यह मेटाबोलिज्म को बढ़ावा देकर वजन घटाने में भी मदद करता है.

Image Credit:  Unsplash

5. बीपी करे कंट्रोल - हींग का पानी ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित करने में मदद करता है.

Image Credit:  Unsplash

6. पीरियड्स के दर्द से राहत - हींग का पानी महिलाओं में मासिक धर्म के दर्द से भी राहत दिलाने में मदद करता है.

Image Credit:  Unsplash

कैसे बनाएं - सुबह एक गिलास गर्म पानी में चुटकीभर हींग डालें और इसे आधा होने दें. फिर इसे रोज़ाना पी सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

नोट - प्रेगनेंट महिलाएं इसका सेवन न करें.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

सांप से कई ज्यादा जहरीले होते हैं ये 5 जानवर

1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?

Click Here