कबूतर इंसान को कैसे बीमार कर रहा है?
Story created by Renu Chouhan
03/03/2025 अगर आपके घर में खिड़की या बालकनी है तो फिर आपके घर में कबूतर जरूर आते होंगे.
Image Credit: Unsplash
आपने अभी तक ये तो जरूर सुना होगा कि कबूतर आपको बीमार करते हैं, लेकिन कैसे ये आज आपको यहां बताते हैं.
Image Credit: Unsplash
तो कबूतर से इंसान को फंगल इंफेक्शन, बैक्टीरियल इंफेक्शन और वायरल इंफेक्शन तीनों ही हो सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
और सभी बीमारियां कबूतर की बीट से होती हैं, और जहां कबूतर बैठते हैं वहां बीट जरूर करते हैं.
दरसअल, कबूतर की बीट में हिस्टोप्लाज्मोसिस (Histoplasmosis) और साल्मोनेला (Salmonella) बैक्टिरिया होते हैं.
Image Credit: Unsplash
जो शरीर के अंदर मौजूद आंतों और फेफड़ों में जाकर उन्हें संक्रमित करते हैं.
Image Credit: Unsplash
यानी कबूतर आकर आपकी बालकनी में बीट करते हैं, वो बीट सूखती है और आपकी सांस के द्वारा शरीर के अंदर जाती है.
Image Credit: Unsplash
इसी के साथ कबूतर एन्सेफलाइटिस (Encephalitis) जैसे वायरल संक्रमण फैला सकते हैं. यह मस्तिष्क में सूजन पैदा कर सकता है.
Image Credit: Unsplash
इनमें उलटी आना, सर्दी-खांसी, छींके आना, अस्थमा आदि लक्षण शामिल हैं.
Image Credit: Unsplash
इसके अलावा कबूतर के पंखों से भी 'कबूतर ब्रीडर रोग' नामक एलर्जी होती है.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए अपने घरों से कबूतर को दूर करें. बालकनी में नेट लगाएं या फिर कवर करवा लें. कबूतर की बीट को कभी भी इकट्ठा न होने दें, तुरंत साफ कर दें. ताकि इससे आप ही नहीं बल्कि आपके बच्चे भी बच सकें.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
सांप से कई ज्यादा जहरीले होते हैं ये 5 जानवर
हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में होती हैं ये 6 चीज़ें
Click Here