Story created by Arti Mishra

फ्रिज में अंडे स्‍टोर करने का सही तरीका 

ज्‍यादातर लोग अंडों को फ्रिज में स्‍टोर करके रखते हैं. पर क्‍या आप जानते हैं कि अंडे स्‍टोर करने का सही तरीका क्‍या है?


Image Credit: Unsplash

जब 4°C या उससे कम तापमान पर अंडों को स्टोर किया जाता है, तो अंडे खरीदे वाले दिन से 3 से 5 हफ्ते तक फ्रेश रह सकते हैं.


Image Credit: Unsplash

अंडों की फ्रेशनेस बनाए रखने के लिए उन्‍हें हमेशा एग ट्रे में रखकर स्‍टोर करना चाहिए. एक के ऊपर एक अंडे नहीं रखने चाहिए.


Image Credit: Unsplash

अंडे को फ्रिज के दरवाजे में रखने से बचना चाहिए, क्योंकि लगातार टेंपरेचर में उतार-चढ़ाव इनकी फ्रेशनेस को प्रभावित कर सकता है. 


Image Credit: Unsplash

अंडों को फ्रीजर में स्‍टोर नहीं करना चाहिए. इससे ये जम जाते हैं और अंदर से खराब हो जाते हैं. काफी कम तापमान भी एग स्‍टोर करने के लिए ठीक नहीं है


Image Credit: Unsplash

अंडों को स्‍टोर करने के लिए फ्रिज में बीच का रैक सबसे ठीक माना जाता है क्योंकि यहां का टेंपरेचर हमेशा एक जैसा बना रहता है.


Image Credit: Unsplash

फ्रिज में अंडा नहीं रखना चाहते हैं तो इसे मिट्टी के मटके में भी स्टोर कर सकते हैं. मटके में अंडों को सूखी घास के बीच में रख सकते हैं.


Image Credit: Unsplash

अंडे के फ्रेशनेस चेक करने का आसान तरीका है कि फ्रेश अंडा पानी में डालते ही सीधे डूब जाता है, जबकि खराब अंडा पानी में तैरता रहता है.


Image Credit: Unsplash

अंडे के डिब्बों पर एक्सपारी डेट की बजाय अक्सर बेस्ट बिफोर लिखा होता है, उसे चेक करना ना भूलें. इससे आपको पता चलेगा कि ये कब तक खाए जा सकते हैं.

और देखें

खाने की ये चीजें बनाती हैं लिवर को बीमार

गर्मी में ककड़ी खाने के फायदे

किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची

विटामिन बी12 की कमी दूर करते हैं ये 7 Veg Foods

Click Here