ब्राजील के स्टार फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डीन्हो ने खुद पर लगे अनुशासनहीनता के आरोपों को नकार दिया है।रोनाल्डीन्हो ने कहा है कि उनके क्लब फ्लामेंगो ने उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं और इन्हीं आरोपों के कारण वह क्लब छोड़ चुके हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रियो डी जेनेरियो:
ब्राजील के स्टार फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डीन्हो ने खुद पर लगे अनुशासनहीनता के आरोपों को नकार दिया है।
रोनाल्डीन्हो ने कहा है कि उनके क्लब फ्लामेंगो ने उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं और इन्हीं आरोपों के कारण वह क्लब छोड़ चुके हैं।
रोनाल्डीन्हो गुरुवार को फ्लामेंगो छोड़ चुके हैं। साथ ही साथ वह क्लब के खिलाफ अपने दो करोड़ डॉलर बकाया के लिए मुकदमा भी करने जा रहे हैं।
फ्लामेंगो के फुटबाल प्रबंधक जिन्हो ने शुक्रवार को रोनाल्डीन्हो पर आरोप लगाया था कि क्लब के साथ करार के दौरान वह अनेकों मौकों पर अभ्यास सत्र से दूर रहते थे और कई मौकों पर वह शराब पीकर मैदान में पहुंचे थे।
रोनाल्डीन्हो ने कहा है कि उनके क्लब फ्लामेंगो ने उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं और इन्हीं आरोपों के कारण वह क्लब छोड़ चुके हैं।
रोनाल्डीन्हो गुरुवार को फ्लामेंगो छोड़ चुके हैं। साथ ही साथ वह क्लब के खिलाफ अपने दो करोड़ डॉलर बकाया के लिए मुकदमा भी करने जा रहे हैं।
फ्लामेंगो के फुटबाल प्रबंधक जिन्हो ने शुक्रवार को रोनाल्डीन्हो पर आरोप लगाया था कि क्लब के साथ करार के दौरान वह अनेकों मौकों पर अभ्यास सत्र से दूर रहते थे और कई मौकों पर वह शराब पीकर मैदान में पहुंचे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं