स्पेन के दिग्गज टेनिस स्टार डेविड फेरर ने मार्सेल ग्रानोलियर्स पर जीत के साथ पेरिस मास्टर्स के तीसरे दौर में जगह बना ली है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पेरिस:
स्पेन के दिग्गज टेनिस स्टार डेविड फेरर ने मार्सेल ग्रानोलियर्स पर जीत के साथ पेरिस मास्टर्स के तीसरे दौर में जगह बना ली है।
टूर्नामेंट के चौथे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी फेरर ने मार्सेल पर मिली 6-1, 6-3 की जीत के दौरान कुल 19 विनर्स लगाए। अगले दौर में उनका सामना स्विट्जरलैंड के स्टैनिसलास वावरिंका से होगा।
उधर, सर्बिया के जानको टिपसारेविक को नीदरलैंड्स के इगोर सिज्सलिंग को हराने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा। टिपसारेविक ने यह मैच 6-4, 7-6 (0) से जीता।
अब अगले दौर में टिपसारेविक का सामना जुआन मोनाको से होना है, जो बुल्गारिया के क्वालीफाईंग खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-6, 6-2 से हराने में सफल रहे हैं।
टूर्नामेंट के चौथे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी फेरर ने मार्सेल पर मिली 6-1, 6-3 की जीत के दौरान कुल 19 विनर्स लगाए। अगले दौर में उनका सामना स्विट्जरलैंड के स्टैनिसलास वावरिंका से होगा।
उधर, सर्बिया के जानको टिपसारेविक को नीदरलैंड्स के इगोर सिज्सलिंग को हराने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा। टिपसारेविक ने यह मैच 6-4, 7-6 (0) से जीता।
अब अगले दौर में टिपसारेविक का सामना जुआन मोनाको से होना है, जो बुल्गारिया के क्वालीफाईंग खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-6, 6-2 से हराने में सफल रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं