पुरुषों की युगल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने फ्रांस के जूलियन बेनेतू और एड्रियान मनारिनो की गैर वरीय जोड़ी को 6-0, 6-4 से पराजित किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पेरिस:
भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है। उधर, स्पेन के डेविड फेरर और चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अंतिम-8 में प्रवेश कर गए हैं।
एटीपी के मुताबिक, गुरुवार को खेले गए पुरुषों की युगल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भूपति और बोपन्ना ने फ्रांस के जूलियन बेनेतू और एड्रियान मनारिनो की गैर वरीय जोड़ी को 6-0, 6-4 से पराजित किया। भूपति और बोपन्ना को पहले दौर में बाई मिली थी।
क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना पोलैंड के मारियस फायरस्टेनबर्ग और मार्सिन मैतकोवस्की की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा, जिन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बुधवार को ब्रिटेन के कोलिन फ्लेमिंग और रॉस हचिंस की जोड़ी को 3-6, 6-3, 10-5 से शिकस्त दी थी। उधर, विश्व के पांचवीं वरीयता प्राप्त फेरर ने पुरुषों की एकल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्विट्जरलैंड के स्टानिसलास वावरिंका को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 6-2, 4-6, 6-2 से पराजित किया।
क्वार्टर फाइनल में फेरर का सामना छठी वरीयता प्राप्त फ्रांस के जो-विल्फ्रेड सोंगा से होगा, जिन्होंने स्पेन के निकोलस अल्माग्रो को 7-6(4), 7-6(3) से शिकस्त दी। बर्डिच ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 1-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया। अगले दौर में उनका सामना जाइल्स सिमोन से होगा। अन्य मुकाबलों में अमेरिका के सैम क्वेरी, सर्बिया के जांको टिप्सारेविच और फ्रांस के माइकल लोड्रा भी जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
एटीपी के मुताबिक, गुरुवार को खेले गए पुरुषों की युगल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भूपति और बोपन्ना ने फ्रांस के जूलियन बेनेतू और एड्रियान मनारिनो की गैर वरीय जोड़ी को 6-0, 6-4 से पराजित किया। भूपति और बोपन्ना को पहले दौर में बाई मिली थी।
क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना पोलैंड के मारियस फायरस्टेनबर्ग और मार्सिन मैतकोवस्की की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा, जिन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बुधवार को ब्रिटेन के कोलिन फ्लेमिंग और रॉस हचिंस की जोड़ी को 3-6, 6-3, 10-5 से शिकस्त दी थी। उधर, विश्व के पांचवीं वरीयता प्राप्त फेरर ने पुरुषों की एकल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्विट्जरलैंड के स्टानिसलास वावरिंका को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 6-2, 4-6, 6-2 से पराजित किया।
क्वार्टर फाइनल में फेरर का सामना छठी वरीयता प्राप्त फ्रांस के जो-विल्फ्रेड सोंगा से होगा, जिन्होंने स्पेन के निकोलस अल्माग्रो को 7-6(4), 7-6(3) से शिकस्त दी। बर्डिच ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 1-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया। अगले दौर में उनका सामना जाइल्स सिमोन से होगा। अन्य मुकाबलों में अमेरिका के सैम क्वेरी, सर्बिया के जांको टिप्सारेविच और फ्रांस के माइकल लोड्रा भी जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं