विश्व की पांचवीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की खिलाड़ी पेत्रा क्वितोवा ने डब्ल्यूटीए न्यू हैवन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया है। पिछले तीन सप्ताह में क्वितोवा की यह तीसरी डब्ल्यूटीए खिताबी जीत है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
न्यू हैवन (अमेरिका):
विश्व की पांचवीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की खिलाड़ी पेत्रा क्वितोवा ने डब्ल्यूटीए न्यू हैवन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया है। पिछले तीन सप्ताह में क्वितोवा की यह तीसरी डब्ल्यूटीए खिताबी जीत है।
महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) के मुताबिक, शनिवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट की दूसरी वरीयता प्राप्त और वाइल्डकार्ड धारक क्वितोवा ने रूस की मारिया किरिलेंको को 7-6, 7-5 से पराजित किया।
दो सप्ताह पहले क्वितोवा ने रोजर्स कप के एकल खिताब पर कब्जा किया था। जीत के बाद क्वितोवा ने कहा, "यह अविस्मरणीय है। मैंने लगातार तीन टूर्नामेंट खेले जिनमें से दो में खिताबी जीत दर्ज की। इस दौरान मैंने कई मैच खेले। मैं कोर्ट पर बढ़िया प्रदर्शन के प्रति आश्वस्त थी।"
इस टूर्नामेंट का युगल खिताब अमेरिका की लिएजल ह्यूबर और लीसा रेमंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने जीता। ह्यूबर और रेमंड की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की आंद्रिया हलावकोवा और लूसी हराडेका की दूसरी वरीय जोड़ी को 4-6, 6-0, 10-4 से शिकस्त दी।
वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन से पहले लगातार दो खिताब जीतना क्वितोवा के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। क्वितोवा को सोमवार से शुरू हो रहे अमेरिकी ओपन में पांचवीं वरीयता मिली है।
क्वितोवा अमेरिकी ओपन में अपने अभियान की शुरुआत पोलोना हरकोग के खिलाफ करेंगी। क्वितोवा और हरकोग पहली बार आमने-सामने होंगी।
महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) के मुताबिक, शनिवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट की दूसरी वरीयता प्राप्त और वाइल्डकार्ड धारक क्वितोवा ने रूस की मारिया किरिलेंको को 7-6, 7-5 से पराजित किया।
दो सप्ताह पहले क्वितोवा ने रोजर्स कप के एकल खिताब पर कब्जा किया था। जीत के बाद क्वितोवा ने कहा, "यह अविस्मरणीय है। मैंने लगातार तीन टूर्नामेंट खेले जिनमें से दो में खिताबी जीत दर्ज की। इस दौरान मैंने कई मैच खेले। मैं कोर्ट पर बढ़िया प्रदर्शन के प्रति आश्वस्त थी।"
इस टूर्नामेंट का युगल खिताब अमेरिका की लिएजल ह्यूबर और लीसा रेमंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने जीता। ह्यूबर और रेमंड की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की आंद्रिया हलावकोवा और लूसी हराडेका की दूसरी वरीय जोड़ी को 4-6, 6-0, 10-4 से शिकस्त दी।
वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन से पहले लगातार दो खिताब जीतना क्वितोवा के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। क्वितोवा को सोमवार से शुरू हो रहे अमेरिकी ओपन में पांचवीं वरीयता मिली है।
क्वितोवा अमेरिकी ओपन में अपने अभियान की शुरुआत पोलोना हरकोग के खिलाफ करेंगी। क्वितोवा और हरकोग पहली बार आमने-सामने होंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं