लियोनेल मेसी अंतोनेला रोकुजो के साथ 30 जून को रोसारियो में विवाह करेंगे. (फाइल फोटो)
- माना जा रहा है कि इस शादी में मेसी के कई फुटबॉलर दोस्त भी हिस्सा लेंगे.
- पॉपस्टार शकीरा ने कहा कि वह शादी में शामिल हो सकती हैं.
- लियोनेल मेसी अंतोनेला रोकुजो पिछले 9 सालों से एक साथ रह रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रोसारियो:
फुटबॉल के सुपरस्टार लियोनेल मेसी और उनकी बचपन की प्रेमिका अंतोनेला रोकुजो की इस महीने होने वाली शादी के लिए उनका गृहनगर तैयारियों में जुट गया है और इसमें कई नामचीन हस्तियों के शिरकत करने करने की उम्मीद है.
कोलंबिया की पॉपस्टार शकीरा ने कहा कि वह शादी में शामिल हो सकती हैं. वह मेसी के बार्सिलोना के साथी गेरार्ड पिक की पत्नी हैं. मीडिया रपटों के अनुसार, बार्सिलोना के लुई सुआरेज, नेमार, सेस्क फेब्रेगास और जावी हर्नांडिज भी यहां पहुंचेंगे. मेसी 30 जून को रोसारियो में विवाह करेंगे.
लियोनेल मेसी अंतोनेला रोकुजो पिछले 9 सालों से एक साथ रह रहे हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. हालांकि अभी शादी की जगह का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह तय है कि शादी इसी शहर में होगी. माना जा रहा है कि इस शादी में मेसी के कई फुटबॉलर दोस्त भी हिस्सा लेने आ रहे हैं.
(इनपुट भाषा से भी)
कोलंबिया की पॉपस्टार शकीरा ने कहा कि वह शादी में शामिल हो सकती हैं. वह मेसी के बार्सिलोना के साथी गेरार्ड पिक की पत्नी हैं. मीडिया रपटों के अनुसार, बार्सिलोना के लुई सुआरेज, नेमार, सेस्क फेब्रेगास और जावी हर्नांडिज भी यहां पहुंचेंगे. मेसी 30 जून को रोसारियो में विवाह करेंगे.
लियोनेल मेसी अंतोनेला रोकुजो पिछले 9 सालों से एक साथ रह रहे हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. हालांकि अभी शादी की जगह का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह तय है कि शादी इसी शहर में होगी. माना जा रहा है कि इस शादी में मेसी के कई फुटबॉलर दोस्त भी हिस्सा लेने आ रहे हैं.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं