विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2012

आईओए अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देना चाहते कलमाड़ी

राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में भ्रष्टाचार के आरोपी भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी न तो अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहते हैं और न ही इस्तीफा देना चाहते हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में भ्रष्टाचार के आरोपी भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी न तो अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहते हैं और न ही इस्तीफा देना चाहते हैं। कलमाड़ी गुरुवार को जमानत पर रिहा हुए थे।

यही कारण है कि कलमाड़ी ने कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा को पहले ही तरह काम जारी रखने को कहा है। कलमाड़ी ने एक पत्र के माध्यम से आईओए का काम जारी रखने को कहा।

शुक्रवार को मल्होत्रा को लिखे पत्र में कलमाड़ी ने लिखा है कि आरोपी होने के कारण उन्हें अभी लम्बी कानूनी लड़ाई लड़नी है और साथ ही साथ संसदीय क्षेत्र से जु़ड़े कार्यों को भी अंजाम तक पहुंचाना है। ऐसे में वह लम्बे समय से आईओए का काम नहीं देख पाएंगे।

कलमाडी ने लिखा, "मैं आईओए का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाऊंगा। मैं इन कामों से लम्बे समय तक दूर रहूंगा।"

आईओए के उपाध्यक्ष तरलोचन सिंह ने कहा कि कलमाडी, जो कि पुणे से सांसद हैं, ने आईओए से इस्तीफा नहीं दिया है लेकिन फिलहाल वह दैनिक आधार पर आईओए का काम नहीं देख सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि कलमाडी राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्हें तथा पूर्व महानिदशक वीके वर्मा को दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को जमानत पर रिहा किया था। दोनों ने नौ महीने तिहाड़ जेल में बिताए।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बीते वर्ष 26 अप्रैल को कलमाडी को खेलों से जुड़े एक ठेके में अनियमितता के मामले में गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ सीबीआई ने मई में आरोप पत्र दाखिल किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईओए, अध्यक्ष, पद, इस्तीफा, सुरेश कलमाडी, Suresh Kalmadi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com