विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2012

एशिया कप बास्केटबाल में कतर से हारा भारत

भारत को फीबा एशिया कप बास्केटबाल टूर्नामेंट में शानिवार यहां ग्रुप बी में कतर के हाथों 63-84 की शिकस्त के साथ लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। भारत पहले क्वार्टर में ही 6-15 से पिछड़ गए। टीम ने दूसरे हाफ में वापसी करके स्कोर 16-19 करते हुए कतर की बढ़त
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
तोक्यो:
भारत को फीबा एशिया कप बास्केटबाल टूर्नामेंट में शानिवार यहां ग्रुप बी में कतर के हाथों 63-84 की शिकस्त के साथ लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

भारत पहले क्वार्टर में ही 6-15 से पिछड़ गया। टीम ने दूसरे हाफ में वापसी करके स्कोर 16-19 करते हुए कतर की बढ़त को तीन अंक तक सीमित कर दिया।
 
दुनिया की 36वें नंबर की टीम ने हालांकि इसके बाद अंतिम दो क्वार्टर में 27-19 और 26-19 के स्कोर के साथ आसान जीत दर्ज की।
 
दुनिया की 58वें नंबर की भारतीय टीम को रविवार को करो या मरो के मुकाबले में चीनी ताइपे से भिड़ना है। भारत रविवार को ईरान से हार गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India Lose To Qatar In Asia Cup, एशिया कप, भारत, कतर, Asia Basketball Cup, एशिया बास्केटबाल कप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com