दो बाजियों के मुकाबले की पहली बाजी में शिकस्त झेलने के बाद हंपी को आज हर हाल में जीत दर्ज करनी थी लेकिन झुकोवा के खिलाफ वह दूसरी बाजी भी हार गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
खांती मेनसिस्क (रूस):
ग्रैंडमास्टर और टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही शीर्ष रैंकिंग वाली खिलाड़ी कोनेरू हंपी गुरुवार को उक्रेन की नतालिया झुकोवा के खिलाफ दूसरे दौर की दूसरी बाजी में मौकों का फायदा उठाने में नाकाम करने के कारण विश्व महिला शतरंज चैम्पियनशिप से बाहर हो गई।
दो बाजियों के मुकाबले की पहली बाजी में शिकस्त झेलने के बाद हंपी को आज हर हाल में जीत दर्ज करनी थी लेकिन झुकोवा के खिलाफ वह दूसरी बाजी भी हार गई।
भारत की उम्मीदों का दारोमदार अब डी हरिका पर है जिन्होंने आर्मेनिया की एलिना डेनियलेन को पछाड़कर इस नाकआउट प्रतियोगता के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पहली बाजी जीतने के बाद हरिका ने ड्रा खेलने को तरजीह दी और आसानी से अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
दिन का सबसे बड़ा उलटफेर पोलैंड की मोनिका सोको ने किया जिन्होंने गत चैम्पियन चीन की यिफान हाउ को हराकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। अब इस मैच के विजेता का फैसला टाईब्रेक बाजी से होगा। इससे पहले हंपी 0-2 के अंतर से हारने वाली एकमात्र खिलाड़ी रही।
दो बाजियों के मुकाबले की पहली बाजी में शिकस्त झेलने के बाद हंपी को आज हर हाल में जीत दर्ज करनी थी लेकिन झुकोवा के खिलाफ वह दूसरी बाजी भी हार गई।
भारत की उम्मीदों का दारोमदार अब डी हरिका पर है जिन्होंने आर्मेनिया की एलिना डेनियलेन को पछाड़कर इस नाकआउट प्रतियोगता के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पहली बाजी जीतने के बाद हरिका ने ड्रा खेलने को तरजीह दी और आसानी से अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
दिन का सबसे बड़ा उलटफेर पोलैंड की मोनिका सोको ने किया जिन्होंने गत चैम्पियन चीन की यिफान हाउ को हराकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। अब इस मैच के विजेता का फैसला टाईब्रेक बाजी से होगा। इससे पहले हंपी 0-2 के अंतर से हारने वाली एकमात्र खिलाड़ी रही।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं