विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2017

FIFA World Cup Qualifier : मोरक्को और ट्यूनिशिया को मिला 2018 वर्ल्ड कप का टिकट

मोरक्को की टीम ने छह मैचों के ग्रुप अभियान के दौरान एक भी गोल नहीं गंवाया.

FIFA World Cup Qualifier : मोरक्को और ट्यूनिशिया को मिला 2018 वर्ल्ड कप का टिकट
प्रतीकात्मक फोटो.
  • मोरक्को ने ग्रुप-सी में आइवरी कोस्ट पर 2-0 से जीत दर्ज की
  • मोरक्को के लिए नाबिल दिरार और मेधी बेनाटिया ने गोल दागे
  • ट्यूनिशिया और लिबिया का मुकाबला गोलरहित ड्रॉ पर खत्म हुआ
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जोहानिसबर्ग: उत्तरी अफ्रीकी देश मोरक्को और ट्यूनिशिया ने अगले साल रूस में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया. मोरक्को ने ग्रुप-सी में आइवरी कोस्ट पर 2-0 से जीत दर्ज की. उसके लिए नाबिल दिरार और मेधी बेनाटिया ने गोल दागे. 'एटलस लायंस' ने 1998 के बाद पहली बार टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया. टीम के 12 अंक रहे. उसने छह मैचों के ग्रुप अभियान के दौरान एक भी गोल नहीं गंवाया.

यह भी पढ़ें : फ्रांस और पुर्तगाल ने फीफा विश्वकप के लिए किया क्वालिफाई

ट्यूनिशिया की टीम राडेस में पड़ोसी देश लिबिया को पराजित नहीं कर सकी और मुकाबला 0-0 के ड्रॉ रहा. हालांकि ट्यूनिशिया के लिए क्वालिफाई करने के लिए यह ड्रॉभी काफी था. उसने 14 अंक जुटाए और वह 2006 के बाद पहली बार विश्व कप में खेलेगी.

VIDEO : ब्राजील ने अपना पहला ओलिंपिक गोल्ड जीता


सेनेगल ने दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया था.दो अन्य अफ्रीकी क्वालिफायर नाइजीरिया और मिस्र ने पिछले महीने फाइनल्स में स्थान सुनिश्चित किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com