टिकट न मिलने पर नाराज मृगांका सिंह बोलीं- टिकट की उम्मीद थी, पर खुश हूं कि अब भाई को मिल गई

दिवंगत भाजपा नेता हुकुम सिंह की बेटी मृगांका 2018 में कैराना उप चुनाव में आरएलडी की तबस्सुम हसन से हार गई थीं. हालांकि, अब पार्टी ने इस सीट से प्रदीप चौधरी को उतारा है.

टिकट न मिलने पर नाराज मृगांका सिंह बोलीं- टिकट की उम्मीद थी, पर खुश हूं कि अब भाई को मिल गई

मृगांका सिंह. (फाइल तस्वीर)

खास बातें

  • टिकट ना मिलने पर नाराज थीं मृगांका सिंह
  • समर्थकों ने दी थी चुनाव के बहिष्कार की धमकी
  • 2018 उपचुनाव में हार गई थीं मृगांका सिंह
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट से मृगांका सिंह की जगह भाजपा ने इस बार प्रदीप चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. मृगांका और उसके समर्थकों ने पार्टी के इस फैसले का विरोध किया था, लेकिन अब मृगांका का कहना है कि टिकट की उम्मीद थी, लेकिन अब वह खुश हैं कि उनके भाई को चुनाव लड़ने का मौका मिला है. मृगांका का यह बयान उनके नाराज होने और चुनाव का बायकॉट करने की कथित धमकी के बाद आया है.

मृगांका ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'प्रदीप चौधरी भी मेरे भाई हैं. बहन को भी टिकट की उम्मीद थी, लेकिन जब मेरे भाई को टिकट मिल गई तो मैं उनके लिए प्रचार कर रही हूं. पार्टी की नेता होने के नाते मैं पूरी कोशिश कर रही हूं कि मेरा भाई संसद पहुंचे. मेरे समर्थक कुछ समय के लिए गुस्सा थे, लेकिन अब सब चीजें सही हो गई हैं. हम सभी लोग प्रदीप जी को सांसद बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. 

NDTV Exclusive: BJP से टिकट कटने पर छलका मृगांका सिंह का दर्द- 'बेटी हटाओ, अस्तित्व मिटाओ' के तहत मेरे खिलाफ हुई साजिश

दिवंगत भाजपा नेता हुकुम सिंह की बेटी मृगांका 2018 में कैराना उप चुनाव में आरएलडी की तबस्सुम हसन से हार गई थीं. हालांकि, अब पार्टी ने इस सीट से प्रदीप चौधरी को उतारा है.

मृगांका के बारे में बातचीत करते हुए प्रदीप चौधरी ने कहा, 'मृगांका हमारे साथ हैं. हमें लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है.'

कैराना में महिला कैंडिडेट को टिकट न मिलने पर भाजपा समर्थक हुए नाराज, पोस्टर के जरिए दिया सख्त संदेश

वहीं दूसरी ओर तबस्सुम हसन ने कहा, 'भाजपा ने इस बार प्रदीप चौधरी को इस सीट से उतारा है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कहीं ना कहीं लोग नाराज हुए हैं, उन्होंने मृगांका के पिता हुकुम सिंह को कई सालों तक काम करते हुए देखा है. मैं अभी कुछ नहीं कह सकती कि भाजपा का यह कदम मेरे पक्ष में होगा या नहीं, लेकिन हम लोग पूरी कोशिश कर रहे हैं.'

(इनपुट- एएनआई)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: BJP से टिकट कटने पर छलका मृगांका सिंह का दर्द