सीपीएम
बीजेपी
पश्चिम बंगाल की रायगंज लोकसभा सीट (Raiganj Lok Sabha Election Results 2019) को राज्य की महत्वपूर्ण सीटों में से एक माना जाता है. 2014 के लोकसभा चुनाव में CPM के मोहम्मद सलीम ने यहां से जीत हासिल की थी. उन्हें 3,17,515 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस की दीपा दास मुंशी 3,15,881 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रही थीं.
अगर यहां के इतिहास की बात करें तो यह संसदीय क्षेत्र 1952 में अस्तित्व में आया था. 1952-1977 तक यहां कांग्रेस का वर्चस्व रहा. उसके बाद 1977 में BLD के मोहम्मद हायत अली, और 1980 में कांग्रेस ने फिर जीत दर्ज की. इसके बाद 1991-98 तक यहां CPM का कब्जा रहा. इसके बाद 1999 से 2004 तक कांग्रेस ने इस सीट पर अपना वर्चस्व कायम किया.
इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं, जिनमें हेमंतबाद, इस्लामपुर, रायगंज, करण दिघी, चकुलिया, गोपालपोखर व कालियागंज शामिल हैं. हेमंतबाद और कालियागंज अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें हैं.
कूचबिहार इलेक्शन रिजल्ट
अलीपुरद्वार इलेक्शन रिजल्ट
जलपाईगुड़ी इलेक्शन रिजल्ट
दार्जीलिंग इलेक्शन रिजल्ट
रायगंज इलेक्शन रिजल्ट
बलूरघाट इलेक्शन रिजल्ट
मालदा उत्तर इलेक्शन रिजल्ट
मालदा दक्षिण इलेक्शन रिजल्ट
जांगीपुर इलेक्शन रिजल्ट
बहरामपुर इलेक्शन रिजल्ट
मुर्शिदाबाद इलेक्शन रिजल्ट
कृष्णानगर इलेक्शन रिजल्ट
रानाघाट इलेक्शन रिजल्ट
बनगांव इलेक्शन रिजल्ट
बैरकपुर इलेक्शन रिजल्ट
दम दम इलेक्शन रिजल्ट
बारासत इलेक्शन रिजल्ट
बशीरहाट इलेक्शन रिजल्ट
जॉयनगर इलेक्शन रिजल्ट
मथुरापुर इलेक्शन रिजल्ट
डायमंड हार्बर इलेक्शन रिजल्ट
जादवपुर इलेक्शन रिजल्ट
कोलकाता दक्षिण इलेक्शन रिजल्ट
कोलकाता उत्तर इलेक्शन रिजल्ट
हावड़ा इलेक्शन रिजल्ट
उलुबेरिआ इलेक्शन रिजल्ट
श्रीरामपुर इलेक्शन रिजल्ट
हुगली इलेक्शन रिजल्ट
आरामबाग इलेक्शन रिजल्ट
तामलुक इलेक्शन रिजल्ट
कांठी इलेक्शन रिजल्ट
घटल इलेक्शन रिजल्ट
झारग्राम इलेक्शन रिजल्ट
मेदिनीपुर इलेक्शन रिजल्ट
पुरुलिया इलेक्शन रिजल्ट
बांकुरा इलेक्शन रिजल्ट
बिष्णुपुर इलेक्शन रिजल्ट
बर्धमान पूर्व इलेक्शन रिजल्ट
बर्दवान दुर्गापुर इलेक्शन रिजल्ट
आसनसोल इलेक्शन रिजल्ट
बोलपुर इलेक्शन रिजल्ट
बीरभूम इलेक्शन रिजल्ट