बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की भदोही सीट (Bhadohi Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में BJP के वीरेंद्र सिंह मस्त ने BSP उम्मीदवार को डेढ़ लाख वोटों से हराया था. वीरेंद्र सिंह को 4,03,695 वोट मिले थे, जबकि 2,45,554 वोट पाकर BSP के राकेशधर त्रिपाठी दूसरे पायदान पर रहे थे.
यह लोकसभा सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. इस सीट पर पहली बार 2009 में आम चुनाव हुए थे. 2009 में भदोही के पहले सांसद गोरखनाथ त्रिपाठी BSP से चुनाव जीते थे. इस क्षेत्र को संत रविदास नगर के नाम से भी जाना जाता है. इस संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की पांच सीटें आती हैं, जिनके नाम प्रतापपुर, हंडिया, औरई, ज्ञानपुर और भदोही हैं. इनमें से औरई सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
अगर सांसद वीरेंद्र सिंह की बात की जाए, तो वह इस सीट से तीसरी बार विजयी हुए हैं. वह लोकसभा में कृषि संबंधी आदि मामलो से जुड़ी समिति के स्थायी सदस्य हैं. वीरेंद्र सिंह BJP किसान मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं.
Advertisement
Advertisement