74वें स्वतंत्रता दिवस (India Independence Day) पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में, नए भारत के निर्माण में, समृद्ध और खुशहाल भारत के निर्माण में देश की शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है. इसी सोच के साथ देश को तीन दशक के बाद नई शिक्षा नीति देने में हम आज यशस्वी हुए हैं. हिंदुस्तान के हर कोने में इसके स्वागत के समाचार हमें नई ऊर्चा, नया विश्वास दे रहे है. ये राष्ट्रीय शिक्षा नीति हमारे विद्यार्थियों को जड़ से जोड़ेगी लेकिन साथ साथ उसको एक ग्लोबल सिटीजन बनाने का भी पूरा सामर्थ्य देगी. वो जड़ों से जुड़ा होगा लेकिन उसका सिर आसमान की ऊंचाइयों को छूता होगा.'













Advertisement
 अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...