दुबई की चमक-दमक के पीछे छिपा है पोर्टा-पॉटी पार्टियों का अंधेरा सच. इन पार्टियों में लड़कियों को महंगे गिफ्ट्स का लालच देकर बुलाया जाता है. पीड़ितों ने बताया कि यहां उन पर अत्याचार और हिंसा की जाती है. एक यूक्रेनी मॉडल का शव मिलने से इन गुप्त पार्टियों की सच्चाई सामने आई.