अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने हाल ही में अपनी हिंदू पत्नी उषा के धर्म परिवर्तन पर टिप्पणी की थी. वेंस ने एक इवेंट में चार्ली किर्क की पत्नी एरिका किर्क को गले लगाया जिसे कुछ लोगों ने तलाक की बातें तक कर दीं. शैनॉन वॉट्स ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि वेंस 2026 के अंत तक अपनी पत्नी से तलाक लेकर एरिका से शादी करेंगे