भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा ने गुरु गोबिंद सिंह के खिलाफ मुगलों द्वारा साजिश की कहानी सोशल मीडिया पर साझा की है. उन्होंने बताया कि गुरु गोबिंद सिंह पर हमले के लिए नूरदीन को भेजा, लेकिन उन्होंने नूरदीन को मार गिराया. नूरदीन की कब्र गुरुद्वारा दातनसर के पास स्थित है, जहां आने वाले लोग उसे जूते-चप्पल से पीटते हैं.