दिल्ली में महिंद्रा थार खरीदने के बाद एक महिला एक्सलेटर दबाने से शोरूम की पहली मंजिल से नीचे गिर गई. महिला, उसके पति और शोरूम का सेल्समैन हादसे में सुरक्षित हैं और उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है. थार के पहियों के नीचे नींबू कुचलने की रस्म निभाते समय एक्सलेटर ज्यादा दबने से यह हादसा हुआ.