भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल की शादी कैंसिल होने की घोषणा दिसंबर में की गई थी. एक्टर प्रोड्यूसर विद्यान माने ने पलाश मुच्छल पर स्मृति मंधाना को धोखा देने के गंभीर आरोप लगाए हैं. विद्यान माने ने दावा किया कि शादी के सेलिब्रेशन में पलाश को दूसरी लड़की के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया था.