Story created by Arti Mishra

वेजाइनल इचिंग के कारण

Image Credit: Unsplash

वेजाइनल इचिंग कई बार ठीक तरीके से साफ सफाई न करने की वजह से होती है जो एक कॉमन प्रॉब्लम है.

Image Credit: Unsplash

लेकिन कई महिलाओं में ज्यादा खुजली और जलन की समस्या होती है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. 


Image Credit: Unsplash

लगातार वेजाइना में इचिंग होने से उस हिस्से में कई बार स्वेलिंग आ जाती है. वेजाइना का पीएच कम होने की वजह से भी कई बार वेजाइनल इचिंग की समस्या होती है.


Image Credit: Unsplash

यीस्ट इंफेक्शन, एक फंगल इंफेक्शन है. इस संक्रमण में वेजाइना में जलन, डिस्चार्ज और इचिंग जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं. 


Image Credit: Unsplash

यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) यूरिनरी सिस्टम के किसी भी हिस्से में होने वाला एक इंफेक्शन है, जिसमें किडनी, यूरेटर, ब्‍लैडर शामिल हैं. 


Image Credit: Unsplash

UTI होने पर पेशाब करने की तीव्र इच्छा, पेशाब करते समय जलन महसूस होना, पेशाब से दुर्गंध आना शामिल है. यूटीआई में खुजली भी हो सकती है. 


Image Credit: Unsplash

सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन के कारण भी खुजली, जलन व इचिंग की समस्‍या हो सकती है.


Image Credit: Unsplash

यह खबर सामान्‍य जानकारी पर आधारित है. विशेष जानकारी के लिए हेल्‍थ एक्‍सपर्ट से सलाह लें.

और देखें

चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे

डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे 

एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?

किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची

Click Here