Story created by Arti Mishra

अलसी के बीज कच्चे खाएं या भूनकर? 

Image Credit: Unsplash

अलसी को सुपरफूड कहा जाता है. अलसी में ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर, प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. इसे दिल, पाचन, स्किन, हार्मोनल हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है.


Image Credit: Unsplash

अक्‍सर लोगों के मन में सवाल होता है क‍ि अलसी को कच्चा खाना चाहिए या भूनकर? जानें अलसी को किस तरह खाना अधिक फायदेमंद हो सकता है-


Image Credit: Unsplash

कच्ची अलसी में सभी पोषक तत्व होते हैं. इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर होता है जो कब्‍ज में राहत देता है. इसके सेवन से हार्ट डिजीज का खतरा कम होता है.


Image Credit: Unsplash

कच्ची अलसी का स्‍वाद अच्‍छा नहीं होता. कई लोग इसे कच्‍चा पीसकर खाते हैं, क्योंकि कई बार शरीर बीज को आसानी से पचा नहीं पाता. इसे सलाद, स्मूदी या दलिया में डालकर खा सकते हें.


Image Credit: Unsplash

वहीं, भुनी अलसी पचाने में आसान होती है क्योंकि भुना बीज जल्दी टूटता है और शरीर में पोषक तत्वों का अवशोषण हो जाता है. 


Image Credit: Unsplash

भुनी अलसी का स्‍वाद बेहतर हो जाता है.  अलसी को भून लेने से इसका स्वाद ज्यादा रोस्टेड और नटी हो जाता है, जो कई लोगों को पसंद आता है.


Image Credit: Unsplash

एक्‍सपर्ट कहते हैं कि अलसी के बीज का हल्का भूनकर खाने से इसके पोषक तत्व नष्ट नहीं होते और पाचन में दिक्कत नहीं होती.


Image Credit: Unsplash

कुछ लोगों को कच्ची अलसी खाने से एलर्जी या पेट में गैस की शिकायत हो सकती है. इसलिए कच्ची अलसी का सेवन सीमित मात्रा में करें. 


Image Credit: Unsplash

एक वयस्क व्यक्ति के लिए दिन भर में 1 से 2 चम्मच यानी लगभग 10 से 20 ग्राम अलसी के बीज का सेवन पर्याप्त माना जाता है.


Image Credit: Unsplash

यह खबर सामान्‍य जानकारी पर आधारित है. विशेष जानकारी के लिए हेल्‍थ एक्‍सपर्ट से सलाह लें.

और देखें

चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे

डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे 

एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?

किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची

Click Here