Story created by Arti Mishra

किडनी में पथरी हो जाए तो क्या करें?


Image Credit: Unsplash

गुर्दे में पथरी की समस्‍या के मामले पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़े हैं. गुर्दे में पथरी होने के कई कारण हो सकते हैं. 


Image Credit: Unsplash

प्रमुख कारणों में शामिल है- कम पानी पीना, शरीर में मिनरल्स की कमी, डिहाइड्रेशन, विटामिन डी की अधिकता, जंक फूड का अधिक सेवन.


Image Credit: Unsplash

किडनी में पथरी होने पर व्‍यक्ति को मूत्र त्याग में दर्द, पीठ के निचले हिस्से में दर्द और ऐंठन, जी मिचलाना, उल्टी, बार-बार दुर्गंधयुक्‍त पेशाब आना, बुखार आदि लक्षण दिखाई देते हैं.


Image Credit: Unsplash

गुर्दे में पथरी हो तो सबसे पहले डॉक्‍टर की सलाह से अल्‍ट्रासाउंड करवाकर उसके साइज का पता लगाएं क्‍योंकि छोटी पथरी आसानी से पेशाब के रास्‍ते निकल सकती है. 


Image Credit: Unsplash

  पथरी छोटी हो तो सबसे पहले खूब पानी पीना शुरू कर दें. एक दिन में कम से कम 3 लीटर पानी पीना उपयुक्‍त रहता है. 


Image Credit: Unsplash

किडनी में पथरी होने पर कुलथी की दाल का सेवन बहुत लाभकारी माना गया है. इसके सेवन से छोटे स्टोन आसानी से निकल जाते हैं. नियमित रूप से कुलथी के दाल का पानी पीना चाहिए.


Image Credit: Unsplash

आहार में ताजा पका हुआ और सुपाच्‍य भोजन लेना चाहिए. किडनी स्‍टोन हो तो भोजन में कम नमक का सेवन करना चाहिए. 


Image Credit: Unsplash

अनार के जूस का सेवन करना चाहिए. इसमें आयरन होता है, जो पथरी के इलाज के लिए बहुत फायदेमंद है. ताजा जूस या अनार के बीजों को पीस कर सेवन कर सकते हैं.


Image Credit: Unsplash

गुर्दे की पथरी का दर्द बहुत ही असहनीय होता है और देर तक बना रहता है. इसके कारण गुर्दे या मूत्रपथ में संक्रमण भी हो सकता है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए. 

और देखें

चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे

डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे 

एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?

किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची

Click Here