Story created by Arti Mishra
                            
            
                            मुंह में छाले किस कमी से होते हैं?
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            मुंह में छाले हो जाएं, तो खाना-पीना मुश्किल हो जाता है. यहां तक सादा खाना खाने पर मुंह में जलन होती है. साथ ही गर्म और ठंडा पानी पीना भी मुश्किल हो जाता है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            मुंह में छाले पड़ने को लेकर ज्यादातर लोग गर्मी या पेट की गड़बड़ी से जोड़ते हैं. लेकिन इसके पीछे की वजह विटामिन्स की कमी भी हो सकती है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            जानें कौन से विटामिन की कमी से मुंह में छाले हो सकते हैं और इस परेशानी को कैसे ठीक किया जा सकता है-
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            विटामिन B12 की कमी से कई परेशानियां होती हैं. इनमें एक परेशानी मुंह में छाले पड़ना भी है. इसकी कमी से जीभ पर जलन, मुंह सूखना और भूख में कमी महसूस हो सकती है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            फोलिक एसिड  यानि विटामिन B9 की कमी से छाले और पाचन संबंधी परेशानी हो सकती है. यह विटामिन सेल्स की मरम्मत में मदद करता है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            इसके अलावा विटामिन C एक मजबूत एंटीऑक्सीडेंट है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने में मदद करता है और घावों को जल्दी भरने में मदद करता है. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            विटामिन सी की कमी से मसूड़ों में सूजन, दांतों से खून आना और छाले की समस्या बढ़ सकती है. स्मोकिंग करने वाले लोगों में इसकी कमी देखी जाती है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            विटामिन B2 बेहद जरूरी है क्योंकि यह त्वचा और मुंह की कोशिकाओं को हेल्दी रखता है. इसकी कमी से होंठों पर दरारें और मुंह में छाले हो सकते हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            इसके लिए दही, पालक व हरी पत्तेदार सब्जियां, अमरूद, नींबू, अंडे और दूध जैसी चीजों का सेवन कर इस विटामिन की कमी को दूर किया जा सकता है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. विशेष जानकारी के लिए हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लें.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे 
                            
            
                            एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?
                            
            
                            
                            
            
                            किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची
                            
          
         
                                   
                                         Click Here