Story created by Arti Mishra

रात में सोते वक्त मोजे पहनना चाहिए या नहीं


Image Credit: Unsplash

सर्दियों का मौसम शुरू हो रहा है. इस समय में कई लोग रात में सोते वक्त मोजे पहनते हैं क्‍योंकि उन्‍हें ठंडे पैरों की वजह से जल्‍दी नींद नहीं आती.   


Image Credit: Unsplash

लेकिन क्या आप जानते हैं रात में सोते वक्त मोजे पहनने से पैरों पर क्या असर होता है. चलिए इसके फायदे और नुकसान जानते हैं-


Image Credit: Unsplash

वैसे रात को सोते समय मोजे पहनना फायेदमंद साबित होता है. पर आपको अपने पैरों की साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा. साथ आपको सही प्रकार का मोजा भी चुनना होगा.


Image Credit: Unsplash

सर्दी के मौसम में सोते समय मोजे पहनने से पैर गर्म रहते हैं. ऐसे में ठंड से बचाव होता है और तापमान कंट्रोल रहता है. साथ ही बेहतर नींद ले पाते हैं.


Image Credit: Unsplash

ठंड के मौसम में जिन लोगों को ब्लड सर्कुलेशन संबंधी दिक्‍कत है, उन्‍हें सोते वक्त मोजा पहनने से इस समस्या से राहत मिलती है. पैरों की नसों में खून का सही तरीके से संचार होता है.


Image Credit: Unsplash

अगर रात के समय पैरों में मॉइश्चराइजर लगाकर मोजे पहनकर सोते हैं, तो एड़ियां मुलायम रहती हैं और फटने की समस्या कम हो सकती है.


Image Credit: Unsplash

जिनको अनिद्रा की समस्या है, वे ठंड में मोजे पहनकर सोएं तो उन्‍हें अच्‍छी नींद आ सकती है. गर्म पैर होने से शरीर को तेजी से सोने का संकेत मिलता है. 


Image Credit: Unsplash

रात में सोते वक्त बहुत टाइट मोजे पहनने से बचना चाहिए. साथ ही रोजाना मोजे बदलने चाहिए और उन्हें धोकर ही दोबारा पहनना चाहिए.


Image Credit: Unsplash

जो लोग मोटे मोजे पहनते हैं, उन्‍हें पैरों में पसीना आ सकता है. यह नमी बैक्टीरिया और फंगल संक्रमण को बढ़ावा दे सकती है. इससे पैरों में बदबू व सड़न हो सकती है.


Image Credit: Unsplash

यह खबर सामान्‍य जानकारी पर आधारित है. विशेष जानकारी के लिए हेल्‍थ एक्‍सपर्ट से सलाह लें.

और देखें

चीकू खाने से मिलते हैं बेमिसाल फायदे

डार्क चॉकलेट खाने के 7 फायदे 

एक हफ्ता रोजाना दही खाने से क्या होगा?

किन लोगों को नहीं खानी चाहिए लीची

Click Here