रात में हल्दी लगाने का सही तरीका, निखर जायेगा फेस

Story created by Arti Mishra

21/05/2025

हल्दी औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है. यह त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है.

Image Credit:  Unspalsh

हल्दी को चेहरे पर लगाने के कई फायदे हैं. लेकिन इसे लगाने का सही तरीका पता होना चाहिए.

Image Credit:  Unspalsh

Image Credit:  Unspalsh

हल्दी को चेहरे पर सही तरह से लगाया जाए तो त्वचा में चमक आ सकती है और झाइयां कम हो सकती हैं.

हल्दी लगाने से दाग-धब्बों की दिक्कत कम होने लगती है. इसे रात में भी लगाया जा सकता है.

Image Credit:  Unspalsh

रात को गुलाब जल में दूध की ताजा क्रीम और चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. यह ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद पैक है.

Image Credit:  Unspalsh

इस फेस पैक को चेहरे पर कुछ देर तक लगाए रखें. इसके बाद चेहरा धोकर साफ कर लें.

Image Credit:  Unspalsh

दूसरा फेस पैक भी बना सकते हैं. इसके लिए शहद में एक चम्मच नींबू का रस लें और आधा चम्मच हल्दी मिलाएं.

Image Credit:  Unspalsh

इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा धो लें. 

Image Credit:  Unspalsh

हल्दी को अंडे के सफेद हिस्से में मिलाएं और इसमें ऑलिव ऑयल डालकर फेस पैक तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाने के 10 मिनट बाद धो लें. 

Image Credit:  Unspalsh

और देखें

कटहल खाने के बाद क्या नहीं खाना चाहिए?

दांतों से प्‍लाक हटाने के लिए क्‍या करें 

बिना जिम गए इन 7 तरीकों से घटाएं वजन

फेस के लिए ऐसे बनाएं होममेड राइस वॉटर 

Click Here