चेहरे के बाल हटाने के नैचुरल तरीके

Story created by Renu Chouhan

13/05/2025

कई लड़कियां चेहरे के बालों से काफी परेशान रहती हैं, उन्हें चेहरे पर बार-बार वैक्सिंग करना भी पसंद नहीं.

Image Credit:  Unsplash

इसीलिए आज आपको कुछ नैचुरल तरीके बताते हैं जिनकी मदद से चेहरे के बालों को हटाया जा सकता है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

1. अंडा मास्क - अंडे की सफेदी, थोड़ी चीनी और कॉर्न फ्लोर मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद मास्क को चेहरे से खींचें.

2. ओट्स और केला - 2 चम्मच ओट्स में 1 केला मैश करके डालें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं, सूखने के कुछ देर पहले चेहरे की मसाज करें.

Image Credit:  Unsplash

3. नींबू और शहद- आधे नींबू में 2 चम्मच शहद मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे के बाल पतले होते जाएंगे.

Image Credit:  Unsplash

4. बेसन और हल्दी - 2 चम्मच बेसन में चुटकीभर हल्दी डालकर इसमें दूध डालकर पेस्ट बनाएं. चेहरे पर लगाएं और सूखने पर हल्के हाथों से रगड़कर हटाएं.

Image Credit:  Unsplash

इनमें से अपने पसंदीदा तरीके को ट्राय करें.

Image Credit:  Unsplash

बालों की ग्रोथ कम करने के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार ये मास्क लगाना जरूरी है. 

Image Credit:  Unsplash

नोट - अगर आपके चेहरे के बालों की ग्रोथ ज्यादा है और स्किन सेंसिटिव है तो डॉक्टर के सलाह जरूर लें.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here